Tiger 3: सलमान खान की 'टाइगर 3' का पोस्टर हुआ जारी , सलमान बोले- ''आ रहा हूं''

'टाइगर' फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म 'टाइगर 3' का हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। सलमान खान और कैटरीना कैफ की आने वाली 'टाइगर 3' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। शनिवार को 'टाइगर 3' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील कर दिया गया है, जिसे सलमान खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
सामने आया टाइगर 3 का फर्स्ट लुक पोस्टर
शनिवार को सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'टाइगर 3' का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा - ''आ रहा हूं, इस दिवाली 2023 पर टाइगर 3 रिलीज होगी। टाइगर 3 का जश्न अपने नजदीकी सिनेमाघरों में मनाएं।''
पैन इंडिया फिल्म
सलमान ने ये जानकारी भी दी है कि टाइगर 'वॉर' और 'पठान' की तरह पैन इंडिया फिल्म होगी। 'टाइगर 3' को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं। 'टाइगर जिंदा है' के 6 साल बाद सलमान और कैटरीना की जोड़ी बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है।
alsoreadJawan Trailer: 'जवान' के ट्रेलर ने यूट्यूब पर मचाई तबाही, हासिल किए इतने व्यूज
टाइगर 3' में होगा शाहरुख का कैमियो
फिल्म 'पठान' में सलमान खान का कैमियो देखने को मिला था। टाइगर के किरदार में सलमान ने पठान में धूम मचाई थी। अब 'टाइगर 3' में शाहरुख खान का कैमियो भी नजर आएगा, जिसमें पठान और टाइगर की जोड़ी फिर से धमाका करती हुई नजर आएगी। टाइगर 3 का डायरेक्शन मनीष शर्मा ने किया है।