Tiger 3 Review: फर्स्ट हाफ में सलमान खान पर भारी पड़े इमरान हाश्मी , एक्शन ने जीता फैंस का दिल

सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो गई है। फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। सलमान खान और कटरीना कैफ की 'टाइगर 3' के पहले शो को देखने पहुंचे लोग अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। आइये हम आपको डिटेल्स बताते हैं।
फिल्म 'टाइगर 3' का फर्स्ट हाफ
फिल्म ने रिलीज होने के बाद लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। 'टाइगर 3' का फर्स्ट हाफ का रिव्यू सामने आ गया है। 'टाइगर 3' में शुरूआत में इमरान हाशमी के बारे में बताया जाता है। फिल्म ने पहले 15 मिनट में आपको रोमांस के साथ-साथ खूब सारा थ्रिल भी देखने को मिलेगा। बाइक सीक्वेंस ने सभी लोगों के होश उड़ा दिए। 'टाइगर 3' में भी सलमान खान और कटरीना कैफ की दमदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इंटरवल तक में ही फिल्म में लंदन, ऑस्ट्रिया, रूस और तुर्की तक की यात्रा दिखाई गई है। इंटरवल तक इमरान हाशमी विलेन बनकर भारी नजर आ रहे हैं।
कटरीना से बदला लेना चाहते है इमरान हाशमी
फिल्म 'टाइगर 3' के पहले हाफ में इमरान हाशमी कटरीना कैफ से बदला लेना चाहते है। पहले हाफ के खत्म होने के साथ कुछ सवाल सभी दर्शकों के मन में आ रहे हैं। वो ये है कि इमरान हाशमी भारत के खिलाफ क्यों होते है? दूसरा इमरान हाशमी कटरीना कैफ से बदला क्यों लेना चाहते हैं।
तरण आदर्श ‘टाइगर 3’ रिव्यू
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म को 4 स्टार दिए हैं। उन्होंने फिल्म को स्मैश हिट बताया है। उन्होंने लिखा- “टाइगर की दहाड़ वापिस आई। सेकेंड हाफ एक्सीलेंट है, सॉलिड एक्शन सींस, कैमियो भी जबरदस्त। तरण ने कैटरीना, इमरान खान और डायरेक्ट मनीष शर्मा की भी तारीफें की।