Kerala-story -फिल्म का हुआ ₹203.47 करोड़ का टोटल कलेक्शन; बनी ₹200 करोड़ कमाने वाली साल की दूसरी फिल्म

Kerala-story -फिल्म का हुआ ₹203.47 करोड़ का टोटल कलेक्शन; बनी ₹200 करोड़ कमाने वाली साल की दूसरी फिल्म

 
ks

द केरला स्टोरी 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 203.47 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म ने इसके साथ ही ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर का टैग हासिल कर लिया है। पठान के बाद ये 2023 की दूसरी फिल्म है जिसने 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। 

तीसरे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई शानदार

फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में है, फिर भी इसकी कमाई थमने का नाम नहीं ले रही। फिल्म ने तीसरे हफ्ते में आकर 31 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। रिलीज के तीसरे हफ्ते में इतनी शानदार कमाई करना अपने आप में काबिल ए तारीफ है। पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में फिल्म पर लगा बैन भी हट गया है। ऐसे में फिल्म की कमाई में और भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। 

ममता ने बिना फिल्म देखे बैन कर दी

फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने बंगाल की मुख्यमंत्री को फिल्म देखने के लिए इनवाइट किया है। विपुल ने कहा है कि ममता बनर्जी ने बिना फिल्म देखे ही इसे बैन कर दिया। वे फिल्म देखने के बाद इसकी आलोचना कर सकती हैं। मुझे लगता है कि उन्हें कुछ लोगों ने गुमराह कर दिया है।

alsoreadBollywood - शूटिंग के बाद हीरो-हीरोइन के कपड़ों का क्या होता है? जाने

साल की दूसरी हाइएस्ट कलेक्शन वाली फिल्म बनी

इस साल सिर्फ चार ही हिंदी फिल्में हैं जिसने 100 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है। पठान ने 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। तू झूठी मैं मक्कार ने 147.28 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। किसी का भाई किसी की जान 109.29 करोड़ रुपए के साथ चौथे नंबर पर है। इसने सेल्फी, भोला, शहजादा जैसी फिल्मों को कमाई के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है। बड़ी स्टारकास्ट और बड़े बजट की फिल्मों को पछाड़ देना द केरला स्टोरी की काफी बड़ी उपलब्धि है।

From Around the web