Sushmita Sen - 24 साल की उम्र में लिया बच्चा गोद , जाने सुष्मिता सेन की अब तक की सफलता की कहानी

सुष्मिता सेन का जन्म 19 नवंबर 1975 को हैदराबाद में हुआ था। इनका परिवार एक बंगाली वैद्य परिवार है। सुष्मिता सेन की माता एक हाउसवाइफ है। इनके पिता भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर के पद पर कार्य करते थे। यह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती थीं लेकिन आज सुष्मिता सेन और इनके परिवार को कौन नहीं जानता।
फिल्मी करियर
सुष्मिता सेन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1996 में फिल्म दस्तक से की थी। वह कई हिट फिल्मों में नजर आईं। उन्होंने 1997 में तमिल एक्शन फिल्म में काम किया। सुष्मिता की वेब सीरिज आर्या काफी हिट रही थीं। सुष्मिता ने फिल्मफेयर अवार्ड के साथ साथ कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं।
जीता मिस यूनिवर्स का खिताब
सुष्मिता सेन ने महज 18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। मिस इंडिया प्रतियोगिता के दौरान सुष्मिता ने ऐश्वर्या राय को हराया था। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला बन इतिहास रचने में भी कामयाब रहीं। सुष्मिता से पहले किसी भी भारतीय महिला को यह खिताब नहीं मिला था। इस मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 77 देशों से प्रतियोगी शामिल हुए थे।
सिंगल मदर की कई परिभाषा
सुष्मिता सेन के दो बच्चे हैं लेकिन वो शादी शुदा नहीं हैं। सुष्मिता ने महज 24 साल की उम्र में अपनी बड़ी बेटी को गोद लिया था। इसके 10 साल बाद 2010 में उन्होंने अपनी दूसरी बेटी अलीशा को गोद लिया था। सुष्मिता को शुरुआती दिनों में अपने इस कदम की वजह से काफी बातें सुननी पड़ी थीं।
alsoreadसुहाना खान से लेकर सारा अली खान और नव्या नवेली तक, स्टार डॉटर्स की शैक्षिक योग्यता
कई अवार्ड किए अपने नाम
1994 में सुष्मिता सेन ने फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था। 2006 में सुष्मिता सेन को राजीव गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 2016 में सुष्मिता सेन को मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का जज भी बनाया गया था। सुष्मिता सेन को 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई उनकी वेब सीरीज “आर्या” में बेहतरीन अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड मिला।