Sunny Deol Film - 1 फिल्म के सीक्वल से कर्ज में डूबे थे सनी देओल, दूसरे से हुए मालामाल

‘गदर 2’ सनी देओल की दूसरी फिल्म है, जोकि सीक्वल है। इससे पहले उन्होंने एक और सीक्वल फिल्म पर दांव खेला था लेकिन उनका दांव उनपर ही भारी पड़ गया था। इस फिल्म का सीक्वल बनाने में उन्हें भारी नुकसान हुआ साथ ही अपना बंगला गिरवी रखकर कर्जा भी लेना पड़ा था। यह हम आपको इन दोनों ही फिल्मों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
‘गदर 2’
‘गदर 2’ फिल्म 2003 में रिलीज हुई ‘गदर’ का सीक्वल है। फिल्म का सीक्वल बनाने में मेकर्स को 20 साल लग गए। फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म ने 13 दिन में 410 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। 2003 में आई ‘गदर’ का बजट 18 करोड़ रुपए था। इसने 133 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
सनी देओल की ‘घायल’ हुई थी सुपरहिट
1990 में आई सनी देओल और मिनाक्षी शेषाद्रि की फिल्म ‘घायल’ बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। फिल्म का बजट 2.50 करोड़ रुपए था लेकिन इसने 20 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था। घायल’ के 26 साल के बाद सनी देओल ने इसका सीक्वल बनाया।
फिल्म का नाम ‘घायल वन्स अगेन’ था। फिल्म ने मात्र 45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस फिल्म से सनी देओल पर 56 करोड़ रुपए का कर्जा हुआ। उन्होंने अपने जुहू वाले बंगले को गिरवी रखकर बैंक से लोन लिया जिसे लेकर हाल ही में वे विवादों में घिरे हैं।