Sunny Deol:- हिट देने के बावजूद सनी देओल को नहीं मिला था काम, बताई यह बड़ी वजह

22 साल पहले सनी देओल की 'गदर: एक प्रेम कथा' रिलीज हुई थी। यह सुपरहिट रही थी। इस फिल्म ने बंपर कमाई की थी। सुपरहिट फिल्म देने के बावजूद सनी देओल को कोई काम नहीं मिला। सनी देओल इस वक्त 'गदर 2' की सक्सेस इंजॉय कर रहे हैं। 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म देशभर में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।
सनी देओल बोले- मुझे काम नहीं मिल रहा था
सनी देओल ने एक इंटरव्यू में 'गदर: एक प्रेम कथा' के बाद के स्ट्रगल के दौर को याद किया। वे बोले - 'गदर से पहले मुझे कोई दिक्कत नहीं थी। यह इतनी हिट फिल्म रही, और इतनी तारीफ हुई, इसके बावजूद मुझे काम नहीं मिल रहा था। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दुनिया बदल रही थी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड बन रही थी।'
सनी देओल ने बताया किनके साथ किया काम
सनी देओल ने आगे बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री के बड़े लोगों के साथ इसलिए काम नहीं किया क्योंकि वह उनसे रिलेट नहीं कर पाते थे। सनी देओल के मुताबिक, उन्होंने काम के लिए उन फिल्ममेकर्स को चुना, जिनमें कुछ ड्राइव देखा।
गदर 2' का कलेक्शन
इसने 438.70 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म ने 'केजीएफ 2' की हिंदी बेल्ट की कमाई को पछाड़ दिया है। फिल्म में अमीषा पटेल, गौरव चोपड़ा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, लव सिन्हा और उत्कर्ष शर्मा हैं।