Shahrukh Khan Movie Dunki Posters Released - 'डंकी' के नए पोस्टर देख, फैंस 'सालार' को बताने लगे फ्लॉप, दोनों फिल्में एक ही दिन होंगी रिलीज

'डंकी' प्यार और दोस्ती की कहानी है। यह फिल्म उन दोस्तों की दिल छू लेने वाली दास्तां है जो एक सपने को पूरा करने के लिए अपने घरों से दूर जाकर एक कठिन, लेकिन जीवन बदलने वाली जर्नी पर निकलते हैं। शाहरुख खान की अगली फिल्म 'डंकी' के मेकर्स ने दो नए पोस्टर रिलीज किए हैं। शाहरुख़ खान ने ट्विटर पर फिल्म के नए पोस्टर को शेयर करते हुए अपने दिल के जज्बात लिखे हैं।
कब होगी रिलीज़
दो नए पोस्टर्स में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर के साथ शाहरुख खान नजर आ रहे हैं। ये पोस्टर्स असलियत को दर्शाते हैं, जिससे पता चलता है कि दोस्ती एक शख्स के परिवार का ही हिस्सा है। 'डंकी' 22 दिसंबर 2023 में रिलीज होगी। दोनों फिल्में एक ही तारीख को रिलीज होने जा रही हैं।
शाहरुख खान ने ट्विटर पर शेयर किया पोस्टर
शाहरुख खान ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा हैं- 'बिना ऐसी फैमिली के, कैसी होगी दिवाली और कैसा होगा नया साल? असली मजा तो साथ चलने, साथ रुकने और साथ ही सेलिब्रेट करने में है। डंकी की पूरी दुनिया है ये उल्लू दे पट्ठे!' पोस्टर को देखकर एक यूजर कहता है- 'सालार फ्लॉप हो जाएगी , आपके आगे क्या कोई टिक सकता है?'