Jawan - शाहरुख के खतरनाक स्टंट को देख छूट जाएंगे पसीने, जाने फिल्म के हिट होने की वजह

Jawan - शाहरुख के खतरनाक स्टंट को देख छूट जाएंगे पसीने, जाने फिल्म के हिट होने की वजह

 
j

शाहरुख खान की फिल्म जवान ने हंगामा मचा दिया है। जब से ये फिल्म रिलीज हुई है तो इसने रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं। फिल्म में शाहरुख खान के स्टंट को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर शाहरुख का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे जवान फिल्म का एक सीन करते हुए नजर आ रहे हैं। जवान फिल्म के इस वीडियो पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं। 

वीडियो हो रहा वायरल 

शाहरुख खान हाइट वाली जगह से कूद कर रहे हैं। इस दौरान उनके शरीर पर हार्नेस लगा हुआ है लेकिन शाहरुख खान जिस कॉन्फिडेंस के साथ और जितनी सहजता से ये सीन कर रहे हैं, उसे देख लोग हैरान रह गए हैं। फिल्म के सेट पर ढेरों लोग मौजूद हैं और शाहरुख खान अपने काम पर ध्यान लगाए हुए हैं। वीडियो में वे एक्शन सीन की शूटिंग करते दिख रहे हैं। 

alsoreadJawan Day 3 Box Office Hindi: पहले शनिवार को शाहरुख खान की फिल्म ने रचा इतिहास; 66 करोड़ रुपए जुटाए

लोग कर रहे कमेंट 

लोगों ने अपनी जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा - 'शाहरुख फर्स्ट एंड लास्ट एक्टर ऑफ बॉलीवुड'। एक अन्य यूजर ने लिखा - 'शाहरुख खान की मेहनत ही है, जिसने उन्हें यहां तक पहुंचाया है। शाहरुख यूं ही किंग खान नहीं कहलाते'। एक और यूजर ने लिखा - 'मेहनत का दूसरा नाम शाहरुख खान'। 

From Around the web