Alizeh Agnihotri: चीटिंग रैकेट में फंसी सलमान खान की भांजी, जानें

Alizeh Agnihotri: चीटिंग रैकेट में फंसी सलमान खान की भांजी, जानें

 
aa

सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री लंबे समय से अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। सलमान खान ने हाल ही में भांजी की डेब्यू फिल्म फर्रे का पहला पोस्टर भी रिलीज किया था। अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। फर्रे का ट्रेलर 1 नवंबर की शाम रिलीज किया गया है। सलमान खान की भांजी की पहली फिल्म एग्जाम चीटिंग रैकेट पर बेस्ड है।  

सलमान का फुल स्पोर्ट

सलमान खान अपनी भांजी अलिजेह अग्निहोत्री को पहली फिल्म फर्रे के लिए खूब स्पोर्ट कर रहे हैं। पोस्टर रिलीज से लेकर ट्रेलर रिलीज इवेंट में भी सलमान नजर आ रहे हैं। सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर फर्रे का ट्रेलर शेयर करके अलिजेह के लिए एक मैसेज भी लिखा है। सलमान ने कैप्शन में लिखा-'अब होगा इनका असली टेस्ट'। 

क्या है फर्रे की कहानी?

फर्रे की कहानी स्टूडेंट लाइफ पर बेस्ड है। अलिजेह अग्निहोत्री लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। फिल्म में अलिजेह एक गरीब परिवार से आती है लेकिन वह पढ़ाई में खूब तेज हैं और हमेशा अव्वल रहती हैं लेकिन असल ट्विस्ट तब आता है जब वह एग्जाम चीटिंग रैकेट में फंस जाती हैं। 

alsoreadTiger 3 Advance Booking: 'टाइगर 3' की एडवांस बुकिंग इस दिन से होगी शुरू, दिवाली पर रिलीज़ होगी फिल्म

फिल्म कब होगी रिलीज?

फिल्म फर्रे 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का डायरेक्शन सौमेंद्र पाधी ने किया है। फिल्म का प्रोडक्शन सलमान खान फिल्म्स, माइथ्री मूवी मेकर्स और एथेना ने मिलकर किया है। फिल्म में अलिजेह के साथ जेन शॉ, साहिल मेहता, प्रसन्ना बिष्ट, रोनित बॉस रॉय और जूही बब्बर सोनी भी लीड रोल में हैं।  

From Around the web