साउथ अफ्रीका में Saif -katrina:बच्चों के साथ उठा रहे हैं जंगल सफारी का लुफ्त ,जीप पर बैठ कर दिए पोज

सैफ अली खान और करीना कपूर खान इन दिनों अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह के साथ अफ्रीका में छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं। इस बीच कपल के वेकेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। जिसमें करीना और सैफ अपने बच्चों के साथ इस हॉलिडे ट्रिप को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं।
इस फोटो में सैफ जीप के बगल में खड़े नजर आ रहे हैं जबकि तैमूर जीप के ऊपर बैठे हुए हैं. फोटो में तैमूर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इस फोटो को करीना के एक फैन अकाउंट ने शेयर किया है जिसके मुताबिक ये तस्वीर केन्या के नैरोबी की है।read also:
बॉक्स ऑफिस पर मचेगा धमाल ,सलमान और अजय देवगन अब तैयार है कार्तिक से भिड़ने के लिए
जंगल सफारी का मजा
इस फोटो में सैफ दोनों बेटों के साथ जंगल सफारी का मजा लेते नजर आ रहे है।फोटो में दोनों बच्चे जिराफ को देखने में बिजी हैं. जबकि सैफ फोटो के लिए पोज देते नजर आए। इस फोटो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, 'और इस तरह रोमांच शुरू होता है'।
एक फोटो में करीना अपने छोटे बेटे जेह का हाथ थामे खुले आसमान के नीचे टहलती नजर आ रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'टू द जंगल विथ माई सन'।
करीना- सैफ का वर्कफ्रंट
करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने हाल ही में हंसल मेहता की फिल्म की शूटिंग पूरी की है. फिल्म की शूटिंग यूके में हुई थी। इसके अलावा बेबो रिया कपूर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'द क्रू' में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ और तब्बू भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं सैफ अली खान जल्द ही मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आएंगे.