Saif Ali Khan: सैफ अली खान ने अपने फिल्मी करियर में की पांच गलतियां , नहीं बन पाए बॉक्‍स ऑफिस किंग

Saif Ali Khan: सैफ अली खान ने अपने फिल्मी करियर में की पांच गलतियां , नहीं बन पाए बॉक्‍स ऑफिस किंग

 
s

अपने तीस साल के एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन किरदार कर सैफ अली खान ने यह साबित कर दिया है कि वो एक उम्दा एक्टर हैं। अपने करियर के दौरान सैफ अली खान ने ऐसी पांच बड़ी गलतियां की जिसकी वजह से उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा। सैफ ने करियर के उन दिनों में उन ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍मों के ऑफर को ठुकरा दिया जो बाद में आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान को जा मिली। ये वही फिल्‍में थीं जिसने इन तीनों एक्‍टर की किस्‍मत को चमकाने का काम किया था।  

सैफ अली खान को इन फिल्मों को रिजेक्ट करना पड़ा महंगा

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

इस फिल्‍म में शाहरुख से पहले सैफ अली खान को ऑफर दिया गया था लेकिन डेट्स ना होने की वजह से सैफ ने इस फिल्‍म को करने से मना कर दिया था। 

तलाश

करीना कपूर ने ये खुलासा किया था कि आमिर खान से पहले सैफ अली खान को 'तलाश' फिल्म में ऑफर दिया गया था। 

रेस 3

एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने कहा था कि उन्‍हें 'रेस 3' फिल्‍म के लिए भी ऑफर मिला था लेकिन कुछ कारणों की वजह से उन्‍होंने इस फिल्‍म को ठुकरा दिया था। इस फिल्‍म को भी दर्शकों ने काफी पंसद किया था। 

देवदास

इस फिल्‍म में उन्‍हें चुन्नीलाल का रोल निभाने के लिए ऑफर मिला था । इस रोल को भी सैफ ने रिजेक्ट कर दिया जिसके बाद में जैकी श्राफ ने किया। 

alsoreadDon 3 - इस एक्ट्रेस की होगी फिल्म में एंट्री, Don 3 को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

कुछ कुछ होता है

इस फिल्‍म को भी सैफ ने करने से मना कर दिया था। एक इंटरव्यू में सैफ ने इस बात पर पछतावा भी जाहिर किया था। 

From Around the web