Animal - फिल्म एनिमल से रणबीर कपूर का नया लुक आया सामने , इस दिन रिलीज होगा फिल्म का टीजर

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। जब से इस मूवी की घोषणा हुई है, तब से फैंस में इसका टीजर देखने का इंतजार बना हुआ है। अब मेकर्स ने टीजर रिलीज की डेट फाइनल कर दी है। इसके साथ ही रणबीर कपूर का नया लुक भी सामने आया है।
'एनिमल' की टीजर डेट आउट
'एनिमल' फिल्म दिसंबर में रिलीज हो रही है। रणबीर कपूर इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएँगे। सेट से जुड़ी कुछ फोटोज भी सामने आ चुकी हैं और अब टीजर की फाइनल डेट का एलान भी कर दिया गया है। फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा अनिल कपूर, तृप्ती दिमरी और सौरभ शुक्ला जैसे स्टार्स के होने की भी चर्चा है।
इस दिन देख सकेंगे फिल्म का टीजर
फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने सोमवार को अपडेट शेयर करते हुए लिखा है कि 'एनिमल' का टीजर रणबीर कपूर के बर्थ डे पर जारी किया जाएगा। रणबीर का जन्मदिन 28 सितंबर को है और इसी दिन उनकी इस फिल्म का टीजर जारी किया जाएगा। फैंस में टीजर की झलक देखने का इंतजार बढ़ गया है।
alsoreadJab We Met 2: 16 साल बाद फिर साथ आएँगे शाहिद और करीना कपूर, इस फिल्म के सीक्वल में आएँगे नजर
फैंस ने की तारीफ
रिलीज डेट के साथ ही रणबीर कपूर का नया लुक भी सामने आया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। न्यू लुक में वह गॉगल्स लगाए और सिगरेट पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक ने लिखा- ''ब्लास्टिंग टीजर ऑन 28 सितंबर।'' एक अन्य फैन ने लिखा - ''मैं इस फिल्म को लेकर इतना भरोसेमंद हूं कि अगर यह मूवी नहीं चली, तो मैं फिल्में देखना बंद कर दूंगा।''