Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर इमोशनल कर देंगी भाई-बहन के प्यार पर बनी ये 7 बॉलीवुड फिल्में , देखें लिस्ट

आज रक्षाबंधन है। क्या आपने सोचा है कि आप अपने भाई या बहन के साथ कैसे इस प्यार भरे दिन को बिताएंगे। अगर नहीं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड की 7 ऐसी हिट फिल्में जो भाई बहन के इस दिन को और भी खास बना देगी।
रक्षाबंधन
ये फिल्म हर किसी को पसंद आई थी। इसमें अक्षय अपनी 4 बहनों के इकलौते भाई बने थे। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम और जी5 पर देख सकते हैं।
हम साथ साथ हैं
ये फिल्म काफी सुपरहिट हुई थी। फिल्म में दिखाया गया है कि जब बहन मुसीबत में आती है तो किस तरह भाई मुश्किल के सामने डटकर खड़े हो जाते हैं और बहन को हर मुश्किल से बचाते हैं।
जोश
शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय इस सुपरहिट फिल्म में सगे भाई बहन बने थे। भाई बहन के प्यारे से रिश्ते को इस फिल्म में काफी अच्छे से दिखाया गया है।
जब प्यार किया तो डरना क्या
इस फिल्म में अरबाज खान काजोल के भाई बनते हैं। इस फिल्म में दिखाया था कि कोई भी भाई अपनी बहन की सेफ्टी को लेकर कितना फ़िक्र करता है।
फिजा
बहन बड़ी हो तो वो भी भाई को लेकर चिंता में रहती है। इस फिल्म में ऋतिक करिश्मा कपूर के छोटे भाई बने थे।
alsoreadBollywood - एक फिल्म के दो पार्ट, दोनों में 25 गाने, रही सुपरहिट, क्या आपको पता है इनका नाम
इकबाल
फिल्म इकबाल में भी भाई और बहन के प्यारे से रिश्ते को बहुत ही खास अंदाज में दिखाया गया था। अपने गूंगे भाई की आवाज बनी छोटी बहन के रूप में श्वेता बसु ने कमाल की एक्टिंग की थी।
हरे रामा हरे कृष्णा
एक हजारों में मेरी बहना है , ये गाना देव आनन्द और जीनत अमान की सुपरहिट फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा का है। फिल्म में जीनत अमान देव आनन्द की छोटी बहन बनी थी।