Raj Kumar - ये हैं बॉलीवुड के 'अक्खड़' एक्टर, कई फिल्मी हस्तियों को कर चुके हैं जलील , लिस्ट में दूसरा नाम देखकर रह जाएंगे हैरान

Raj Kumar - ये हैं बॉलीवुड के 'अक्खड़' एक्टर, कई फिल्मी हस्तियों को कर चुके हैं जलील , लिस्ट में दूसरा नाम देखकर रह जाएंगे हैरान

 
rk

राज कुमार को लोग सिर्फ उनकी दमदार एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के सबसे बड़े मुंहफट और बेबाक एक्टर के तौर पर भी जानते थे।  किसी की बेज्जती करने से भी वह परहेज नहीं करते थे। उनका शिकार अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान तक हुए और ज्यादातर एक्टर इसी रवैया के कारण उनके साथ काम करने से डरते थे। आइये आपको बताते हैं कौन कौन उनका शिकार हुआ। 

प्रकाश मेहरा 

प्रकाश मेहरा एक बार राज कुमार के पास अपनी फिल्म 'जंजीर' के लिए गए। राज साहब ने अपनी नाक बंद कर ली और कहा तुम्हारे पास से बिजनौरी तेल की बदबू आ रही है। हम फिल्म तो दूर तुम्हारे साथ 1 मिनट खड़ा होना भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।  

रामानंद सागर

रामानंद सागर एक बार अपनी एक फिल्म की कहानी लेकर राजकुमार के पास पहुंचे। उन्होंने अपने ट्रेंड कुत्ते को बुलाया और पूछा- 'क्या तुम यह रोल करोगे उनके ट्रेंड कुत्ते ने उनकी ओर देखा और गर्दन हिला दी'। इस पर राजकुमार ने कहा- 'देखो यह तो मेरा कुत्ता भी नहीं करेगा'। 

अमिताभ बच्चन

एक पार्टी के दौरान सभी बिग बी की ड्रेस की तारीफ कर रहे थे। राज कुमार साहब उनके पास गए और उनसे पूछा- 'यह सूट कहां से सिलवाया है'। अमिताभ बच्चन ने पूछा- 'क्या आपको भी ऐसी ड्रेस सिलवानी है'। उन्होंने कहा- 'नहीं हमें तुम्हारी सूट का ड्रेस का कपड़ा बहुत पसंद आया। हम ऐसे ही अपने घर के पर्दे बनवाना चाहते हैं'।alsoreadAnil Kapoor - कभी परिवार के साथ गैराज में रहे, आज दुबई और लंदन में हैं लग्जरी घर 

गोविंदा 

राज कुमार ने गोविंदा से कहा- 'जानी तुम्हारी शर्ट तो बहुत अच्छी है'। गोविंदा ने तुरंत उन्हें दे दी। दूसरे दिन गोविंदा ने देखा कि राज कुमार उस शर्ट का रूमाल बना चुके हैं और नाक साफ कर रहे हैं। 

From Around the web