Payal Ghosh - पायल ने लिखा सुसाइड नोट? बोलीं- सबको फंसा के मरूंगी

Payal Ghosh - पायल ने लिखा सुसाइड नोट? बोलीं- सबको फंसा के मरूंगी

 
pg

पायल घोष ने अनुराग कश्यप के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया था। अब एक बार फिर से पायल घोष चर्चा में है। इसके पीछे की वजह उनका इंस्टाग्राम पोस्ट है। पोस्ट में पायल ने एक पेपर पर सुसाइड नोट लिखा है। पायल के इस नोट ने तहलका मचा दिया है। 

इस पोस्ट ने मचाया बवाल

पायल घोष ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है उस पेपर पर लिखा है - 'मैं पायल घोष हूं...अगर मैं सुसाइड करती हूं या फिर मुझे हार्ट अटैक आता है तो मेरी मौत का जिम्मेदार कौन होगा ?

मैं सुशांत सिंह राजपूत नहीं हूं

पायल ने एक और पोस्ट किया है। इस पोस्ट में पायल ने अपनी फोटो शेयर की है। इस फोटो में पायल ने लिखा- 'पुलिस आई थी मेरे घर पर...मुझे कुछ हो गया ना तो कोई नहीं बचेगा....मेरे साइकैटरिस्ट से पूछिए...मैं किस कंडीशन में हूं...मैं सुशांत नहीं मैं पायल घोष हूं, मरूंगी तो सबको साथ में लेकर मरूंगी।alsoreadPalak Tiwari:- पलक तिवारी ने किया खुलासा , बताया फिल्म की शूटिंग के दौरान कैसा था सलमान का बिहेवियर 

2020 में लगाया था बड़ा आरोप

पायल घोष कई छोटे रोल्स में फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 2020 में पायल घोष ने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप पर मी टू के खिलाफ आरोप लगाया था। उनका दावा था कि 2013 में अनुराग कश्यप ने उनका यौन शोषण किया था। समय के साथ ये मामला दब गया और कोई खास एक्शन नहीं लिया गया। 

From Around the web