Movies Forever:- ये फिल्मे बन चुकी हैं आइकॉनिक , इन फिल्मों का आज भी जमाना दीवाना

Movies Forever:- ये फिल्मे बन चुकी हैं आइकॉनिक , इन फिल्मों का आज भी जमाना दीवाना

 
p

हर साल ना जाने कितनी फिल्में बनती हैं। कुछ फिल्मों की किस्मत में सदाबहार बनना लिखा होता है। आज हम पांच फिल्मों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिन्हें आज भी लोग बड़ी शिद्दत से देखते हैं।   

Mother India: 

ये फिल्म 70 साल पहले रिलीज हुई थी। नरगिस ने एक ऐसी मां का किरदार निभाया जो अपनी ताकत से हर परिस्थिति का सामना करती हैं। इस फिल्म को उस साल ऑस्कर में भी भेजा गया था। 

Mughal E Azam: 

ये फिल्म 1960 में रिलीज हुई थी। ये हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्म बनने जा रही है जिसका जिक्र दशकों तक होगा। 

Pakeezah: 

मीना कुमारी का नाम आते ही एक अलग तरह के सिनेमा का चेहरा आंखों के सामने आ जाता है। 1972 में रिलीज पाकीजा आज भी कल्ट क्लासिक फिल्मों में शामिल है जिसमें राज कुमार और मीना कुमारी की शानदार जोड़ी नजर आई थी। 

Sholay: 

1975 में बनीं शोले में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन और हेमामालिनी थे। ये फिल्म समय से परे बन गई। आज भी लोग इसे बड़े चाव से देखते हैं। 

alsoreadBollywood - शूटिंग के बाद हीरो-हीरोइन के कपड़ों का क्या होता है? जाने

Anand: 

राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की शानदार फिल्म आनंद सदाबहार थी। आनंद की कहानी से ही प्रेरित होकर शाहरुख खान की कल हो ना बनी थी। आज भी इस फिल्म से लोग एक जुड़ाव महसूस करते हैं। 

From Around the web