Moushumi Chatterjee - बिना ग्लिसरीन लगाए सीन में रो देती थी मौसमी ,अचानक टूटा दुखों का पहाड़

मौसमी चटर्जी ने ‘मंजिल’, ‘अनुराग’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘प्यासा सावन’, ‘घर एक मंदिर’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वे 26 अप्रैल 1955 को कोलकाता में जन्मीं थी। मौसमी की शादी एक अरेंज मैरिज थी। उनकी शादी मशहूर संगीतकार जयंत मुखर्जी से हुई थी। मौसमी चटर्जी रोने वाली सीन भी आसानी से बिना ग्लिसरीन के कर लेती थीं।
मां बनकर किया बॉलीवुड पर कई सालों तक राज
1974 में आई फिल्म ‘रोटी कपड़ा और मकान’ के शूटिंग के दौरान मौसमी चटर्जी मां बनने वाली थीं। जब मौसमी का करियर पीक पर था तब उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया। वे कहती हैं - लोग मुझे कहते हैं कि शुरुआती करियर में बच्चों के होने की वजह से मेरा करियर डूबा और ये मेरी गलती थी जबकि इस बारे में मेरा कहना है कि ऐसा नहीं है’।
बेटी के निधन से लगा सदमा
मौसमी की दो बेटियां हुईं एक का नाम पायल मुखर्जी और दूसरी का मेघा मुखर्जी रखा। मौसमी की पहली बेटी पायल मुखर्जी अब इस दुनिया में नहीं हैं। 2019 में उनका निधन हो गया था। इस दुख से मौसमी काफी डिप्रेशन में रही हैं।
alsoreadBollywood - ये सेलेब्स कर चुके हैं दो शादियां, आज तक नहीं दिया पहली पत्नी को तलाक
दामाद की वजह से कंट्रोवर्सी का हुईं शिकार
मौसमी चटर्जी की बेटी पायल सिन्हा शादीशुदा थी। उसने अपनी मर्जी से शादी की थी। वह अपनी इस शादी में कभी खुश नहीं थी। पायल डायबिटीज से ग्रसित थीं। मौसमी ने अपने दामाद डिकी सिन्हा पर उनकी बेटी का ध्यान नहीं रखने का आरोप लगाया था। उन्होंने अपने दामाद पर ही केस दर्ज करवा दिया था। उनके दामाद ने उनके आरोपों को गलत बताया था।
इन सितारों संग जुड़ा नाम
मौसमी पहली ऐसी अभिनेत्री हैं जिनका किसी भी स्टार्स के साथ कोई अफेयर नहीं रहा। जब मौसमी का करियर पीक पर था तब उनका नाम संजीव कुमार और विनोद मेहरा ,फारूक शेख और जितेंद्र के साथ जोड़ा गया था। कहा जाता है कि फिल्मों की शूटिंग के दौरान सेट पर मौसमी काफी टेंशन फ्री रहती थी और लोगों को हंसाती रहती थीं।