Mission-raniganj- 'मिशन रानीगंज' का टीजर हुआ रिलीज , फैंस को आया पसंद

मिशन रानीगंज के पहले मोशन पोस्टर के बाद अब फिल्म का टीजर भी सामने आ चुका है। फिल्म, मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू के टीज़र ने पूरी इंडस्ट्री और अक्षय कुमार के फैन्स के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है। यह फिल्म रानीगंज कोलफील्ड में एक असल जीवन की घटना और लेट श्री जसवंत सिंह गिल के काम से प्रेरित है जिन्होंने भारत के कोल रेस्क्यू मिशन का नेतृत्व किया था।
वीर जसवंत सिंह गिल की कहानी
फिल्म में अक्षय कुमार द्वारा निभाया गया वीर जसवंत सिंह गिल के किरदार ने नवंबर 1989 में रानीगंज में बाढ़ ग्रस्त कोयला खदान के अंदर फंसे सभी जीवित खनिकों को बचाने में अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म का टीज़र एक रोमांचक यात्रा का वादा करता है, जो रहस्य, साहस और सामने आने वाली कड़ी चुनौतियों पर काबू पाने के दृढ़ संकल्प से भरपूर है। अक्षय कुमार की फिल्में सदियों पुरानी कहावत का सबूत हैं कि 'कभी-कभी वास्तविकता कल्पना से भी परे होती है'।
alsoreadJawan Twitter Review: ट्विटर पर सामने आया 'जवान' का पहला रिव्यू, जानिए कैसी है फिल्म
कब रिलीज़ होगी फिल्म
'मिशन रानीगंज' जिसे वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म को टीनू सुरेश देसाई ने निर्देशित किया हैं। यह फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।