Karishma Kapoor and Govinda - 11 फिल्मे करने के बाद अचानक गोविंदा से क्यों दूर हुईं करिश्मा? चौंका देने वाली है वजह

बॉलीवुड में 90s में गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी पर्दे पर छाई रहती थी। इन दोनों की फिल्में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाती थीं। फैंस को भी इन दोनों की फिल्मों की इंतजार रहता था फिर ऐसा क्या हुआ कि ये जोड़ी जुदा हो गई? आइये जानते हैं।
इन फिल्मों में किया साथ काम
मुकाबला , प्रेम शक्ति , राजा बाबू , दुलारा , खुद्दार , अंदाज अपना अपना , कुली नंबर 1 , साजन चले ससुराल , हीरो नंबर 1 , हसीना मान जाएगी और शिकारी ,ये गोविंदा और करिश्मा कपूर वो 11 फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी साथ ही इन दोनों की जोड़ी भी पर्दे पर छा गई थी।
हिट होती थी सारी फ़िल्में
1993 से 1999 तक तो करिश्मा और गोविंदा की जोड़ी ने सिनेमाघरों में हंगामा मचा रखा था। लोगों को इन दोनों की फिल्मों की बड़ी बेसब्री से इंतजार हुआ करता था। इन दोनों की साथ वाली फिल्में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाया करती थी।
ये थी दूर होने की वजह
करिश्मा ने गोविंदा से दूरी बना ली। उनकी गोविंदा से किसी बता को लेकर लड़ाई नहीं हुई थी। करिश्मा ने बताया था कि उनकी फिल्में गोविंदा के साथ सफल हो रही थीं लेकिन वह मसाला फिल्मों से उब गई थीं और उन्हें वो पहचान नहीं मिल पा रही थी जो माधुरी दीक्षित, जूही चावला व अन्य अभिनेत्रियों को मिल रही थी।
सलमान और शाहरुख़ के साथ किया काम
गोविंदा से दूरी बनाने के बाद उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान के साथ फिल्में करना ज्यादा सही समझा। उन्होंने दोनों खानों के साथ जब फिल्में करनी शुरू की तो करिश्मा के करिअर को एक नई ऊंचाई मिली और वह देखते ही देखते ए-लिस्ट अभिनेत्रियों की सूचि में शामिल हो गईं।