Jawan Twitter Review: ट्विटर पर सामने आया 'जवान' का पहला रिव्यू, जानिए कैसी है फिल्म

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 'जवान' का रिव्यू आ गया है। इस मूवी को देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि फैंस को 'जवान' कैसी लगी।
ट्विटर पर कैसा रहा 'जवान' का रिव्यू
ट्विटर पर 'जवान' के रिव्यू आना शुरू हो गए हैं। इस मूवी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा - ''शाहरुख की धमाकेदार एंट्री, क्या शानदार तरीके से एटली ने फिल्म का परिचय कराया है, मस्ट वॉच मूवी।''दूसरे यूजर ने लिखा - ''जवान एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है, एटली ने एक्शन, इमोशन और ड्रामा से भरपूर फिल्म देकर अपनी बेहतरीन कला का परिचय दिया।'' एक अन्य यूजर ने लिखा - ''जवान के एक रूप में एटली ने एक मास्टरपीस पेश किया, शाहरुख खान का एक्शन धमाल है, फिल्म सुपरहिट।
alsoreadDream Girl 2 vs Kushi: ड्रीम गर्ल 2 और कुशी के बीच हुई टक्कर, देखें कौन निकला आगे
कई यूजर्स 'जवान' को लेकर पॉजिटिव रिव्यू दे रहे हैं। फिल्म को लेकर फैंस की इन प्रतिक्रियाओं से ये अनुमान लगाया जा सकता है कि शाहरुख़ ने एक बार फिर से अपने फैंस का दिल जीत लिया है। जवान' की धमाकेदार एडवांस बुकिंग को देखते हुए ये तो पहले ही तय हो गया था कि रिलीज के पहले दिन ये मूवी रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी।