Deepika Padukone - जवान में कैमियो के लिए दीपिका ने कितनी ली फीस? दीपिका ने किया खुलासा

Deepika Padukone - जवान में कैमियो के लिए दीपिका ने कितनी ली फीस? दीपिका ने किया खुलासा

 
ds

'जवान' 7 सितंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म पूरी दुनिया में तहलका मचा रही है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। कहा जा रहा था कि दीपिका ने इस कैमियो के लिए 15 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। अब खुद दीपिका ने अपनी फीस को लेकर खुलासा किया है।  

दीपिका ने जवान की फीस का किया खुलासा

हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि 'मैंने जवान के लिए एक भी रुपये फीस नहीं ली है। इससे पहले भी मैंने रणवीर की 83 और रोहित शेट्टी की सर्कस के लिए भी कुछ चार्ज नहीं किया था'। वे आगे कहती हैं कि 'मैं 83 का हिस्सा बनना चाहती थी, क्योंकि मैं उन महिलाओं को ट्रीब्यूट देना चाहती थी, जिन्होंने अपने पति को सपोर्ट करने के लिए खुद से समझौता किया। मैं हमेशा शाहरुख खान और रोहित शेट्टी की फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस के लिए मौजूद हूं'।  

शाहरुख के लिए खुद को लकी मानती हैं दीपिका

दीपिका ने शाहरुख खान संग अपने बॉन्ड को लेकर खुलकर बातें की। उन्होंने कहा - 'हम दोनों एक दूसरे के लिए लकी चार्म हैं लेकिन हमारा बॉन्ड इन सब से ऊपर है। हम दोनों एक-दूसरे पर भरोसा भी करते हैं।

alsoreadJawan Box Office Collection Day 7: विदेशों में भी छा गई शाह रुख खान की फिल्म जवान , जानें फिल्म का कलेक्शन 

इन फिल्मों में दोनों साथ आ चुके हैं नजर 

दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में आई शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम के साथ की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसके अलावा भी दोनों पठान , चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी नई ईयर जैसी फिल्मो में साथ नजर आ चुके हैं। 

From Around the web