Hit Movie:- 2 करोड़ का बजट और कमाए 8 करोड़ , बिग बी की फिल्म को भी छोड़ा पीछे

2001 में आई अनुभव सिन्हा के निर्देशन वाली फिल्म का पूरा नाम 'तुम बिन... लव विल फाइंड अ वे' था। इस फिल्म में अनुभव ने संदली सिन्हा, हिमांशु मलिक, राकेश बापट और प्रियांशु चटर्जी को साइन किया था। ये फिल्म अमिताभ बच्चन की 'अक्स' के साथ 13 जुलाई 2001 को रिलीज हुई थी। अमिताभ की फिल्म 250 स्क्रीन पर रिलीज की गई थी और 'तुम बिन' को सिर्फ 90 स्क्रीन मिली थीं। अब फिल्म से जुड़े स्टार्स की बात करते हैं।
संदली सिन्हा
11 जनवरी 1972 को जन्मी संदली ने सोनू निगम के म्यूजिक वीडियो 'दीवाना' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'तुम बिन' में पिया के किरदार से फिल्मों में कदम रखा। 'ओम', 'पिंजर', 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' जैसी फिल्में कीं लेकिन उन्हें ज्यादा फायदा नहीं हुआ। नवम्बर 2005 में बिजनेसमैन किरण सालस्कर से शादी करने के बाद वे आजकल बिजनेस की दुनिया में एक्टिव हैं।
प्रियांशु चटर्जी
20 फरवरी 1973 को जन्में प्रियांशु चटर्जी ने मॉडलिंग से कॅरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 'तुम बिन' से डेब्यू किया। प्रियांशु ने इसके बाद कई हिंदी और बांग्ला फिल्में कीं। 2019 में वे वेब सीरीज 'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' में नजर आए थे।alsoreadPalak Tiwari:- पलक तिवारी ने किया खुलासा , बताया फिल्म की शूटिंग के दौरान कैसा था सलमान का बिहेवियर
राकेश बापट
राकेश बापट ने 'तुम बिन' में अमर शाह का किरदार निभाया था। राकेश ने रिद्धि डोगरा से 2011 में शादी की थी। इसके बाद वे 2019 में पत्नी से अलग हो गए। राकेश 2021 में 'बिग बॉस' में दिखे। वहां उनके और शमिता शेट्टी के अफेयर के चर्चे थे।
हिमांशु मलिक
फिल्म 'तुम बिन' में हिमांशु मलिक ने अभिज्ञान का किरदार निभाया था। इससे पहले वे 1996 में 'कामसूत्र: अ टेल ऑफ लव' में नजर आए थे। हिमांशु का जन्म 21 मई 1973 को सोनीपत, हरियाणा में हुआ था। फिलहाल वे म्यूजिक वीडियोज और प्रोडक्शन की दुनिया में एक्टिव हैं।