Hera Pheri 3:- फिल्म में हुई इस एक्टर की एंट्री , विलेन के रोल में आएंगे नजर

Hera Pheri 3:- फिल्म में हुई इस एक्टर की एंट्री , विलेन के रोल में आएंगे नजर

 
sd

पिछले कुछ दिनों से हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल कॉमेडी का जबरदस्त डोज देते नजर आएंगे। इसे लेकर एक और नई खबर सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि फिल्म में संजय दत्त की एंट्री हो गई है और वह नेगेटिव रोल में नजर आएंगे।

नेत्रहीन की भूमिका में होंगे

संजय दत्त को 'हेरा फेरी 3' में कास्ट किया गया है। फिल्म में संजय दत्त का किरदार नेगेटिव होगा। संजय दत्त नेत्रहीन की भूमिका में होंगे। उनके किरदार में एक ट्विस्ट है। संजय दत्त की एंट्री इस फिल्म को और दिलचस्प बनाएगी। देखना होगा कि श्याम, राजू और बाबू राव के साथ मिलकर संजय दत्त क्या पैंतरा चलते हैं। 

फिर दिखेगा दमदार अंदाज

संजय दत्त नेगेटिव रोल हमेशा ही दमदार अंदाज में करते आए हैं। उन्हें 'केजीएफ 2' में रॉकी भाई के खिलाफ दमदार अंदाज में देखा गया था। रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' में भी उन्होंने कमाल किया था। अब एक बार फिर वह नेगेटिव रोल से दर्शकों का दिल जीतेंगे। खबर यह भी है कि संजय दत्त के अलावा अरशद वारसी भी 'हेरा फेरी 3' में नजर आएंगे।alsoreadDeepak Tijori - किसी और की बीवी को अपनी समझता था एक्टर, 20 साल बाद लगा झटका, जानें क्या है मामला ?

तीन महीनों में पूरी होगी शूटिंग

अगले तीन महीनों में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी। मुंबई के अलावा विदेश में भी फिल्म की शूटिंग की जाएगी। मेकर्स अबू धाबी, दुबई और लॉस एंजिल्स में शूटिंग करने का प्लान बना रहे हैं। फिल्म की कहानी इस तरह लिखी गई है कि बाबू भैया, राजू और श्याम विदेश जाएंगे और वैश्विक स्तर पर हेरा फेरी करते नजर आएंगे।

From Around the web