Govinda- नौ साल तक गोविंदा ने दी थीं 12 हिट फिल्में, आज तोड़ देतीं जवान और गदर 2 का भी रिकॉर्ड

Govinda- नौ साल तक गोविंदा ने दी थीं 12 हिट फिल्में, आज तोड़ देतीं जवान और गदर 2 का भी रिकॉर्ड

 
p

गोविंदा के स्टाइल का भी एक दौर रहा है। जब उनकी फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार किया जाता था। दूसरे स्टार्स के मुकाबले कम बजट की फिल्मों  से ही गोविंदा बॉक्स ऑफिस पे तगड़ा मुनाफा कमाते थे। एक रेडिट यूजर ने गोविंदा की दस साल की फिल्मों की लिस्ट तैयार की है। ये आंकलन भी किया है कि वो फिल्में आज रिलीज होती तो कितनी कमाई करती। इस लिस्ट में 1990 से 1999 तक रिलीज हुई एक एक मूवी को शामिल किया गया है। 

90s के सुपर स्टार

एक रेडिट यूजर ने एक लिस्ट शेयर की है। ये दस फिल्में स्वर्ग से शुरू होती है। इसके बाद हम, शोला और शबनम, आंखें, राजा बाबू, कुली नंबर 1, साजन चले ससुराल, हीरो नंबर 1, दीवाना मस्ताना, दूल्हे राजा, बड़े मियां-छोटे मियां और हसीना मान जाएगी है। यूजर का दावा है कि ये सभी फिल्में ब्लॉक बस्टर रहीं हैं।  

इस फिल्म ने की सबसे ज्यादा कमाई

रेडिट यूजर ने हर साल की एक फिल्म चुनने के साथ ही उनकी कमाई भी बताई है। इन सब फिल्मों ने दस साल में मिलकर 311.94 करोड़ रुपये कमाए जिसे कंपेयर करने के लिए यूजर ने ये आकलन भी दिया है कि फिल्म अब रिलीज होती तो कितनी कमाई करती।

alsoread5-highest-grossing-films - ये है 2023 की 5 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म्स, जिन्होंने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड

ये सभी फिल्में मिलकर 1,784 करोड़ रुपये की कमाई करतीं। नए आंकड़ों के अनुसार सिर्फ एक फिल्म को छोड़ कर बाकी सभी फिल्में सौ करोड़ क्लब का हिस्सा बनने की हकदार हैं जिसमें से साजन चले ससुराल मूवी की कमाई 255 करोड़ रुपये तक आंकी गई है. । 

From Around the web