Flop Actor- Hit Director- Producer - एक्टिंग में हुए फ्लॉप तो डायरेक्शन में आजमाई किस्मत, इन 5 स्टार्स ने कमाए करोड़ों

Flop Actor- Hit Director- Producer - एक्टिंग में हुए फ्लॉप तो डायरेक्शन में आजमाई किस्मत, इन 5 स्टार्स ने कमाए करोड़ों

 
p

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स रहे हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्टर्स की थी लेकिन वह एक्टिंग में वो मुकाम हासिल नहीं कर सके जिसका सपना लिए वह इंडस्ट्री में आए थे। एक्टर के रूप में दर्शकों के दिलों में जगह न बना पाने के बाद इन एक्टर्स ने फिल्म डायरेक्शन और प्रोडक्शन की राह पकड़ ली। आज हम आपको 5 ऐसे एक्टर्स के बारे में बताते हैं। 

अरबाज खान 

अरबाज़ ने भी अपने बड़े भाई के नक्शे कदम पर चलते हुए बतौर एक्टर डेब्यू किया था लेकिन फिल्मों में बड़े भाई की तरह सफलता न मिल पाने के बाद उन्होंने प्रोडक्शन की दुनिया में हाथ आजमाया और खूब नाम कमाया। 

अतुल अग्निहोत्री  

उन्होंने 1993 में फिल्म ‘सर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उसके बाद वह अन्य दो फिल्मों में भी बतौर एक्टर नजर आए थे लेकिन अतुल अपनी किसी भी फिल्म से दर्शकों के दिलों में राज नहीं कर पाए। एक्टिंग में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने निर्देशन का रुख किया और खूब पैसे कमाए। 

पूजा भट्ट 

हाल ही में पूजा ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नजर आई थीं। इस रियलिटी शो से पूजा ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। पूजा भट्ट ने साल 1989 में 17 साल की उम्र में फिल्म ‘डैडी’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। लेकिन वह बतौर एक्ट्रेस खुद को साबित नहीं कर पाईं। 

जैकी भागनानी 

जैकी फिल्मों में कुछ खास पहचान नहीं बना पाए लेकिन वे खुद को बतौर सफल निर्माता स्थापित कर चुके हैं। वह ‘सरबजीत’ और ‘बेल बॉटम’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं। 

alsoreadJawan Box Office Collection Day 10: 700 करोड़ के पार हुई शाहरुख खान की फिल्म, जानें वर्ल्डवाइड कलेक्शन

अफताब शिवदासानी 

उन्होंने इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड एक्टर कदम रखा था लेकिन एक्टिंग में फ्लॉप साबित होने के बाद उन्होंने ने भी प्रोडक्शन की राह पकड़ ली। 

From Around the web