DDLJ Re Release - DDLJ हो रही है री-रिलीज , SRK ने दिया मजेदार रिएक्शन

DDLJ Re Release - DDLJ हो रही है री-रिलीज , SRK ने दिया मजेदार रिएक्शन

 
p

शाहरुख खान की फिल्म पठान इन दिनों सिनेमाघरों में खूब धमाल मचा रही है। 'पठान' ने दुनियाभर में 900 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इसी बीच वेलेंटाइन वीक के अवसर पर यशराज फिल्म्स ने डीडीएलजे को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज करने का फैसला किया है। यह फिल्म 16 फरवरी तक दोबारा सिनेमाघरों में लगी रहेगी। डीडीएलजे के दोबारा रिलीज होने पर शाहरुख खान ने भी इसपर अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दी है।

यशराज फिल्म्स ने किया ट्वीट

यशराज फिल्म्स ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के रिलीज की जानकारी शेयर करते हुए ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें एक तरफ डीडीएलजे का पोस्टर दिख रहा है। दूसरी तरफ पठान का। इस पोस्ट पर लिखा है- 'कुर्सी की पेटी बांध लो डीडीएलजे भी वापस आ गया है।' कैप्शन में यशराज फिल्म्स ने लिखा- '2 युग के ब्लॉकबस्टर्स... डीडीएलजे और पठान। इस वेलेंटाइन वीक पर अपने नजदीकी सिनेमाघरों में ग्रैंडनेस के गवाह बनें।alsoreadFarzi Review -'फर्जी' में शाहिद कपूर की एक्टिंग ने जीता दिल, लोगों ने बताया मास्टरपीस

शाहरुख खान का मजेदार रिएक्शन

यशराज फिल्म्स के इस पोस्ट पर शाहरुख खान ने काफी मजेदार रिएक्शन दिया है। शाहरुख खान ने कहा- 'अरे यार इतनी मुश्किल से एक्शन हीरो बना और आपलोग राज को वापस ला रहे हो। उफ्फ्फ...ये कॉम्पटीशन मुझे किल कर रहा है। मैं पठान देखने जा रहा हूं। राज तो घर का है'। शाहरुख खान अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के सवालों के मजेदार जवाब देते नजर आते हैं। इसबार उन्होंने यशराज को एकदम मजेदार जवाब दिया है।

From Around the web