Bollywood - फोटो में दिख रही बच्चियां हैं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस , पहचाना क्या ?

Bollywood - फोटो में दिख रही बच्चियां हैं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस , पहचाना क्या ?

 
p

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी हो या घूमर की कड़क दादी शबाना आजमी ने बैक-टू-बैक शानदार परफॉर्मेंस दी हैं। एक्टिंग के मामले में वो किसी से कम नहीं हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने में भी शबाना किसी से पीछे नहीं हैं। हाल ही में शबाना आजमी ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को एक छोटा सा टास्क दिया है। उनका ये टास्क हर किसी को बहुत पसंद आया। 

शबाना ने शेयर की तीन फोटो 

शबाना ने तीन बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की बचपन की तस्वीरें शेयर कीं हैं। फैन्स से उनके नाम का गेस करने को कहा है। पहली तस्वीर शबाना आजमी की 'तहजीब' कोस्टार दीया मिर्जा की थी। कैप्शन में उन्होंने लिखा- "अंदाजा लगाओ कौन है? फैंस ने कमेंट में दीया का नाम लिख दिया। इस पर दीया ने भी कमेंट किया "अम्मा" और इसके साथ दिल बनाया। थोड़ी देर बाद शबाना ने जवाब दिया कि सभी का गेस सही था ये दीया मिर्जा ही हैं। 

यूजर कर रहे कमेंट 

दूसरी तस्वीर ने सभी को कनफ्यूज कर दिया। कई लोगों ने लिखा कि तस्वीर या तो शबाना आजमी या उनकी मां शौकत कैफी की है। कुछ ने जवाब में पूजा भट्ट का नाम लिखा। फिर पता चला कि तस्वीर ऋचा चड्ढा की थी। उन्होंने कमेंट में लिखा था "हा हा हा हा"। शबाना आजमी और ऋचा चड्ढा ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'चॉक एन्ड डस्टर' में काम किया है। 

alsoreadBollywood - IAS अफसर बनना चाहता था ये बच्चा, आज इनके बिना नहीं चलती सलमान-आलिया-कैटरीना की फिल्म, पहचाना क्या?

तीसरी तस्वीर के साथ शबाना आज़मी ने लिखा- “और वह कौन है? उनके टैलेंट का बहुत सम्मान किया जाता है”। फैंस ने जवाब दिया - विद्या बालन। शबाना ने जवाब दिया "बहुत खूब। यह विद्या बालन ही हैं"। शबाना आजमी और विद्या बालन ने 'दस कहानियां' में साथ काम किया था। फिल्म में इनके साथ दीया मिर्जा भी थीं। 

From Around the web