Bollywood Stars:- फिल्मों में बिना कपड़ों के सीन शूट कर चुके हैं ये सितारे

Bollywood Stars:- फिल्मों में बिना कपड़ों के सीन शूट कर चुके हैं ये सितारे

 
p

फिल्मों में कहानी की मांग के मुताबिक सीन शूट किए जाते हैं। कई बार फिल्मों में इस तरह के सीन करना कलाकारों के लिए पहला अनुभव होता है। ऐसी कई फिल्में हैं जिनमें कलाकारों ने बिना कपड़ों के सीन दिए हैं। 

राधिका आप्टे 

राधिका आप्टे ने फिल्म 'पार्च्ड' में एक बेहद बोल्ड सीन दिया है। फिल्म का यह सीन काफी चर्चा में रहा था। राधिका ने उस सीन को लेकर कहा था- 'यह बिल्कुल आसान नहीं था क्योंकि उस समय मैं अपनी बॉडी इमेज को लेकर काफी परेशान थी। उनके लिए स्क्रीन पर बिना कपड़ों के सीन करना काफी भयावह अनुभव था।'

आमिर खान

आमिर खान ने फिल्म 'पीके' में एक ऐसा सीन दिया था जिसमें वह बिना कपड़ों के नजर आए। आमिर के इस सीन पर काफी विवाद हुआ था। यह फिल्म 2014 में आई थी। आमिर इसमें एक एलियन के रूप में नजर आए।

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर ने अपनी डेब्यू फिल्म 'सांवरिया' में बोल्ड सीन देकर चर्चा बटोरी थी। रणबीर कपूर के शरीर पर तौलिया के अलावा कोई कपड़ा नहीं था। यह फिल्म वर्ष 2007 में रिलीज हुई थी।alsoreadBollywood:- इन सेलेब्स के पास है सबसे महंगी वैनिटी वैन, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

अनिल कपूर

फिल्म नायक में अनिल कपूर का भी एक सीन है जिसमें वह बिना कपड़ों के नजर आए थे। इस फिल्म में अनिल ने पहली बार एक एक्शन सीन के लिए न्यूड बॉडी शूट किया था। इस सीन के एक ही फ्रेम के लिए एक ही समय में 36 अलग-अलग कैमरों का उपयोग किया गया था।

अमला पॉल

अमला पॉल का नाम भी इसमें शामिल है। अमला ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। फिल्म 'अदाई' में अमला ने बिना कपड़ों के सीन दिए थे।

From Around the web