Bollywood First Body Builder Actor - कौन है बॉलीवुड का पहला बॉडी बिल्डर एक्टर ? जानकर रह जाएंगे हैरान

Bollywood First Body Builder Actor - कौन है बॉलीवुड का पहला बॉडी बिल्डर एक्टर ? जानकर रह जाएंगे हैरान

 
gp

बॉलीवुड में कई एक्टर हैं जो अपनी फिटनेस और सिक्स पैक एब्ज की वजह से चर्चा में रहते हैं। क्या आप जानते हैं बॉलीवुड में ये चलन किसने शुरू किया? इंडस्ट्री में ये चलन 90 के दशक के एक विलेन ने शुरू किया था। इस विलेन का नाम है गैविन पैकर्ड जिन्होंने फिल्म सड़क में भी निगेटिव रोल प्ले किया था। उन्होंने मोहरा, चमत्कार, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, त्रिदेव जैसी फिल्मों में गैविन पैकर्ड ने निगेटिव रोल निभाया और दर्शकों को खूब डराया। 

सड़क हादसे में हो गई मौत 

गैविन ने बहुत सी हिट बॉलीवुड फिल्मों में निगेटिव रोल प्ले किये हैं। 48 साल की उम्र में गैविन की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मुंबई में मार्केट जाते समय उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया। उनके फ्यूनरल में करीब 200 लोग शामिल हुए थे। एक्सीडेंट से कुछ दिन पहले ही उनकी पत्नी उन्हें छोड़कर अपने बच्चों को लेकर फ्रांस चली गई थीं। 

कई एक्टर्स को किया ट्रैन 

गैविन ने बॉडी बिल्डिंग में कई अवॉर्ड अपने नाम किए थे। फिल्म ‘सड़क’ में काम करते हुए संजय दत्त गैविन से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उनसे बॉडी बिल्डिंग की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दी। सुनील शेट्टी ने भी गैविन से ट्रेनिंग ली थी। सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को भी पैकर्ड ने ही ट्रेन्ड किया था। 

alsoreadSalman-khan- चॉकलेटी बॉय से लेकर भाईजान तक , काफी बदल गया उनका लुक , पुरानी तस्वीरें देख फैंस हुए उनके कायल

शराब की लग गई थी लत 

गैविन ने पहले फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए। उन्हें महेश भट्ट ने अपनी फिल्म सड़क में बड़ा ब्रेक दिया जिसमें उन्होंने महारानी के बॉडीगार्ड हीरो का रोल प्ले किया था। कई फिल्मों में काम करने के बाद भी उन्हें इंडस्ट्री में वो सफलता नहीं मिल पाई जिसकी उन्हें उम्मीद थी। इसी के चलते वह शराब में डूबते चले गए। एक्सीडेंट के बाद 2 साल तक गैविन बेड पर ही रहे और 2012 में उनका निधन हो गया। 

From Around the web