Bollywood Costliest Divorces - इन बॉलीवुड सेलेब्स को तलाक पड़ा महंगा, एक को तो चुकाने पड़े 380 करोड़

बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स हैं जिनकी जब शादी टूटी तो काफी चर्चा हुई। इन सेलेब्स के तलाक को बॉलीवुड में सबसे महंगे तलाक के रूप में पहचान मिली। आज देखते हैं कि ऐसे कौन से सेलेब्स हैं जिन्हें तलाक के बदले मोटी रकम चुकानी पड़ी।
आमिर खान - रीना
आमिर ने 2002 में पहली पत्नी रीना से तलाक ले लिया था। दोनों की शादी 16 साल बाद टूटी थी। आमिर को तलाक के बदले मोटी एलिमनी चुकानी पड़ी थी। कहा जाता है कि आमिर ने रीना को 50 करोड़ रु. दिए थे।
अमृता सिंह और सैफ अली खान
सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी 13 साल बाद टूटी। दोनों के दो बच्चे हैं। सैफ को तलाक के बदले अमृता को 5 करोड़ रु.चुकाने पड़े थे। सैफ ने ये पैसे दो किश्तों में चुकाए थे।
करिश्मा कपूर और संजय कपूर
करिश्मा कपूर ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं। 2016 में दोनों का तलाक हो गया। संजय ने करिश्मा को 14 करोड़ के बॉन्ड दिए थे जिससे उन्हें हर महीने 10 लाख रु. मिलते हैं।
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा
अरबाज और मलाइका ने शादी के 21 साल बाद तलाक लिया था। अरबाज ने मलाइका को तलाक के बदले 15 करोड़ की एलिमनी दी थी।
alsoreadNushrratt Bharuccha: नुसरत भरूचा ने इस वजह से प्यार का पंचामा में बिकिनी पहनने से किया इनकार
ऋतिक रोशन और सुजैन खान
ऋतिक और सुजैन ने 2000 में शादी की थी। 14 साल बाद दोनों का रिश्ता टूट गया। सुजैन को ऋतिक ने 380 करोड़ रु. दिए थे। इसे बॉलीवुड में अब तक का सबसे महंगा तलाक माना जाता है।