Bollywood-big-actresses - तस्वीर में दिख रही ये दो बच्चियां हैं बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस, नेगेटिव किरदारों से कमाया खूब नाम

इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दिख रहीं इन दोनों ने बेहद छोटी उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रखा और खूब नाम कमाया। इसमें से एक तो 60 और 70 के दशक की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस के तौर पर भी जानी जाती हैं। एक को अपने डांस स्किल्स के लिए जाना गया। नेगेटिव किरदारों से भी इन्होंने खूब नाम कमाया। क्या अब आप इन दोनों को पहचान पाए? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं।
जाने कौन हैं ये एक्ट्रेसेस
इस तस्वीर में दाहिने हाथ में खड़ी बच्ची अरुणा ईरानी हैं। उनके पास खड़ी मुमताज हैं। इन दोनों ही अभिनेत्रियों ने हिंदी सिनेमा और मनोरंजन जगत में अपना बड़ा नाम बनाया है। मुमताज ने 11 साल की उम्र से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। 1958 में रिलीज हुई फिल्म 'सोने की चिड़िया' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट मुमताज नजर आईं थी। इसके बाद उन्होंने कई और फिल्में भी की।
साइड रोल्स से हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस तक का सफर
मुमताज ने कई फिल्मो में साइड रोल्स किए लेकिन उन्हें इनसे कोई खास पहचान नहीं मिल पाई। 1969 में आई फिल्म 'दो रास्ते' के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। वह हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शुमार हो गईं। 'खिलौना', 'बंधन', 'आदमी और इंसान', 'सच्चा झूठा', 'तेरे मेरे सपने', 'हरे रामा हरे कृष्णा' जैसी सफल फिल्में मुमताज ने की हैं।
alsoreadडेटिंग की अफवाहों के बीच सारा अली खान, शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो
नेगेटिव रोल्स से कमाया नाम
अरुणा ने सिर्फ 9 साल की उम्र में ही एक्टिंग करनी शुरू कर दिया था। उन्होंने 1961 में आई फिल्म 'गंगा जमुना' से डेब्यू किया। उन्हें अपने दौर की सबसे बेहतरीन डांसर्स में गिना जाता था। अरुणा ने 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनके कुछ निगेटिव किरदार यादगार बन गए। फिल्म बेटा में अनिल कपूर की मां बनी अरुणा ईरानी का वो किरदार काफी फेमस हुआ।