Bollywood actress - स्कूल ड्रेस में दिख रही लड़की कभी लेना चाहती थी खुद की जान , आज है सुपरस्टार , पहचाना क्या?

Bollywood actress - स्कूल ड्रेस में दिख रही लड़की कभी लेना चाहती थी खुद की जान , आज है सुपरस्टार , पहचाना क्या?

 
dp

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेस है। स्कूल की इस ग्रुप फोटो में नजर आ रही ये बच्ची भी उन्हीं में से एक है। एक्टिंग के मामले में इस बच्ची ने बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवा लिया है। 

जाने कौन है ये बच्ची 

फोर्थ रो में खड़ी पहली मासूम सी बच्ची कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण हैं। व्हाइट कलर की शर्ट पहने बंधे हुए बालों में दीपिका की चेहरे की मुस्कुराहट बिल्कुल आज की तरह बेहद हसीन है। दीपिका आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। उनके पिता प्रकाश पादुकोण इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर रहे हैं और उनकी मां उजाला ट्रैवल एजेंट। छोटी बहन अनीशा गोल्फर हैं। दीपिका का जन्म 5 जनवरी 1986 को डेनमार्क के कोपेनहेगन में हुआ था। 

दीपिका पादुकोण का करियर 

दीपिका ने बेंगलुरु के सोफिया हाई स्कूल से स्कूलिंग करने के बाद प्री यूनिवर्सिटी एजुकेशन कंप्लीट किया। इसके बाद बीए करने के मकसद से इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया लेकिन पढ़ाई छोड़ कर मॉडलिंग की दुनिया में आ गईं। 6 साल की उम्र में दीपिका ने कई विज्ञापनों में काम किया और फिर साल 2006 में कन्नड़ फिल्म 'ऐश्वर्या' से बड़े पर्दे पर एंट्री की। शाहरुख खान के साथ फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में एंट्री की। 

alsoreadAishwarya Rai Bachchan - 'हीरोइन' बनने के लिए ऐश्वर्या ने छुपाई थी प्रेग्नेंसी, पता चलते ही कर दी गईं रिप्लेस

कभी थी डिप्रेशन का शिकार 

फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले दीपिका कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं। अपने करियर के स्टार्टिंग में दीपिका कई बड़े-बड़े सेलेब्स के पीछे उनके साथ रैंप पर वॉक भी कर चुकी हैं। दीपिका ने खुद खुलासा किया था कि उन्हें डिप्रेशन था। वे अपनी जान तक लेना चाहती थीं। अब वे रणवीर सिंह के साथ एक हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। 

From Around the web