Bollywood - कभी रंग की वजह से उड़ता था मजाक, अब 28 साल बाद कुछ ऐसी दिखती हैं सौगंध की एक्ट्रेस शांति प्रिया

सालों पहले बड़े पर्दे पर एक एक्ट्रेस नजर आई थी जिनकी सांवली सी सूरत, मासूम सा चेहरा, बड़ी बड़ी और बोलती हुई आंखें थी। एक्ट्रेस का नाम शांति प्रिया था। वे साउथ इंडियन और हिंदी सिनेमा पर कई सालों तक राज करने वाली एक्ट्रेस भानु प्रिया की बहन हैं जिन्होंने तेलुगु फिल्मों से अपना सफर शुरु किया और हिंदी फिल्मों में भी पहचान बनाई। शांति प्रिया ने अक्षय कुमार और मिथुन चक्रवर्ती जैसे सितारों के साथ काम किया लेकिन उसके बाद पर्दे से दूरी बना ली।
तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी किया काम
अब 28 साल बाद वो एक्टिंग करती नजर आ रही हैं। काफी समय बाद भी शांति प्रिया पहले की ही तरह फिट और अट्रैक्टिव नजर आती हैं। शांति प्रिया ने करियर की शुरुआत हुई Enga Ooru Pattukaran नाम की साउथ इंडियन फिल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया।
alsoreadक्या आप जानते हैं रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है
सांवले रंग के चलते बना मजाक
हिंदी फिल्मों में उन्होंने अपना डेब्यू फिल्म सौगंध से किया। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान शांति प्रिया के सांवले रंग के चलते उनका मजाक भी बना। एक इंटरव्यू में शांति प्रिया ने खुद बताया कि स्टॉकिन्स पहनने के बाद भी उनके घुटने काले नजर आ रहे थे जिस वजह से अक्षय कुमार हंस पड़े थे। शांति प्रिया की शादी सिद्धार्थ राय के साथ हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। 2002 में सिद्धार्थ राय का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था।