B Town Enemies - एक-दूसरे का चेहरा तक देखना पसंद नहीं करते ये स्टार, चौंका देगा दूसरा नाम

B Town Enemies - एक-दूसरे का चेहरा तक देखना पसंद नहीं करते ये स्टार, चौंका देगा दूसरा नाम

 
p

फिल्मी दुनिया की कितनी ही ऐसी हस्तियां हैं, जो एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते। इस लिस्ट में एक ऐसे एक्टर का नाम भी जिनके अफेयर के भी खूब चर्चे हुए थे। आइए जानते हैं बॉलीवुड के ऐसे 5 स्टार की जोड़ी के बारे में जिनके विवाद अक्सर चर्चा में रहे हैं। 

जया बच्चन और रेखा - रिपोर्ट्स के मुताबिक रेखा शूटिंग के दौरान ही अमिताभ बच्चन को पसंद करने लगी थीं। दोनों के अफेयर के चर्चे भी खूब हुए जिसके चलते जया और रेखा के बीच हमेशा मनमुटाव रहा लेकिन फिल्म ‘सिलसिले’ में दोनों एक्ट्रेस की केमिस्ट्री ने तहलका मचा दिया था। 

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित - दोनों ने साथ में अब तक जितनी भी फिल्मों में काम किया वो ज्यादातर हिट ही साबित हुई। लेकिन कुछ पर्सनल रीजन के चलते दोनों के बीच दरार आ गई थी लेकिन अब भी दोनों ‘कलंक’ और ‘टोटल धमाल’ जैसी फिल्मों में दोनों की केमिस्ट्री देखकर लगा ही नहीं की ऐसा कुछ है। 

करीना कपूर और शाहिद कपूर - दोनों अपने अफेयर को लेकर खूब चर्चा में थे। एक वक्त बाद दोनों अलग हो गए। 

alsoreadTiger-is-back- 'टाइगर इज बैक' , फैन कहेंगे- अब दिखा असली टाइगर

इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत - फिल्म मर्डर में मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी की केमिस्ट्री ने तो फैंस को दीवाना बना दिया था। इस फिल्म के बाद दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि दोनों एक-दूसरे से बात तक करना पसंद नहीं करते। इतना ही नहीं 'कॉफी विद करण' के सेट पर इमरान ने मल्लिका को खराब को-एक्ट्रेस तक कह दिया था। 

From Around the web