Ashish Vidyarthi - 60 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी ने की दूसरी शादी , जानें कहां है पहली पत्नी ?

आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में फैशन स्टोर की मालकिन रुपाली बरुआ से शादी कर ली है। रुपाली , आशीष की दूसरी पत्नी है। आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी कौन है और किस हाल में है। आइए आपको आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी के बारे में बताते हैं।
राजोशी विद्यार्थी हैं पहली पत्नी
राजोशी विद्यार्थी , आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी हैं। ये सिंगर, एक्ट्रेस और थियेटर आर्टिस्ट भी हैं। इन्होंने बंगाली से लेकर हिंदी सिनेमा और टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। इनकी मां शकुंतला भी मशहूर बंगाली एक्ट्रेस हैं।
इन सीरियल्स में आईं नजर
राजोशी विद्यार्थी कुछ समय पहले 'इमली' और 'एक सुहानी सी लड़की' सीरियल में नजर आई थीं। आशीष और राजोशी का एक बेटा भी है जिसका नाम अर्थ विद्यार्थी है। अर्थ ग्रेजुएशन कर चुका है।
60 साल की उम्र में बनें दूल्हा
आशीष विद्यार्थी ने हाल ही में रुपाली बरुआ से शादी की है। ये शादी इस वजह से लाइमलाइट में है क्योंकि आशीष की उम्र 60 साल है। रुपाली उनसे उम्र में काफी छोटी हैं। इन दोनों ने कोलकाता में कोर्ट मैरिज की है जिसके बाद ये परिवार और दोस्तों के लिए गेट-टुगेदर रखेंगे।
आशीष को मिल चुका नेशनल अवॉर्ड
आशीष विद्यार्थी ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। 1995 में आई 'द्रोहकाल' फिल्म के उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। इनके करियर की शुरुआत फिल्म 'सरदार' से हुई थी। इन्होंने ज्यादातर फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है।