Anil-sharma-on-deol-family - देओल फैमिली पॉलिटिक्स नहीं करती , गदर-2 के बाद भी सनी देओल ने ब्रांडिंग नहीं की - अनिल शर्मा

Anil-sharma-on-deol-family - देओल फैमिली पॉलिटिक्स नहीं करती , गदर-2 के बाद भी सनी देओल ने ब्रांडिंग नहीं की - अनिल शर्मा

 
p

अनिल ने कहा कि देओल फैमिली के लोग मार्केटिंग करने में यकीन नहीं रखते हैं। अनिल शर्मा ने कहा कि यह पहली बार है कि जब सनी देओल किसी फिल्म का इतना ज्यादा प्रमोशन कर रहे हैं। गदर-2 के ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद भी सनी देओल अपनी ब्रांडिंग नहीं कर रहे हैं। 

सनी सर जितना प्रमोशन तो मैं नहीं कर पाया- अनिल शर्मा

सनी देओल ने कहा था कि इंडस्ट्री वालों ने उनके या देओल फैमिली के किसी एक्टर की काम की कभी तारीफ नहीं की। इस पर जवाब देते हुए अनिल शर्मा ने कहा- 'देओल फैमिली काफी इनोसेंट हैं। उन लोगों को राजनीति करनी नहीं आती। वे लोग अपनी मार्केटिंग भी नहीं कर पाते। वो तो इस बार है कि सनी सर खूब अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इतना तो मैं भी नहीं कर पाया।'

गदर-2 की सक्सेस को भुना नहीं पाए सनी देओल

अनिल शर्मा ने आगे कहा- 'अगर सनी देओल की जगह कोई और होता तो गदर-2 की सक्सेस को भुना लेता। सनी को गदर-2 के बाद और भी प्रोजेक्ट मिल जाते। 'पहली वाली गदर को एक भी अवॉर्ड नहीं मिला था। हमें यह भी नहीं पता कि गदर-2 को अवॉर्ड मिलेगा कि नहीं।'

alsoreadजानिए दो दशक की शादी के बाद क्यों अलग हो रहा है ये बॉलीवुड कपल?

सनी देओल ने कहा- इंडस्ट्री के बहुत सारे लोग देओल्स से डरते हैं

सनी देओल ने कहा था कि इंडस्ट्री में बहुत सारे लोग हैं जो देओल फैमिली से डरते हैं। 'मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो देओल्स से इनसिक्योर रहते हैं। हमें फेयर चांसेज नहीं मिले फिर भी हम अपना रास्ता ढूंढ लेते हैं।'

From Around the web