Alia Bhatt - आलिया भट्ट का लंदन में भी है घर, जाने उनकी कुल संपत्ति

Alia Bhatt - आलिया भट्ट का लंदन में भी है घर, जाने उनकी कुल संपत्ति

 
ab

आलिया का नाम इस समय की 'ए लिस्टर' हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है। 15 मार्च 2023 को वे अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। आइए इस खास दिन पर जान लेते हैं कि आलिया कितनी संपत्ति की मालकिन हैं और कौन-कौन सी गाड़ियां रखना पसंद करती हैं। 

आलिया भट्ट की कुल संपत्ति 

आलिया भट्ट ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'आरआरआर' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से हर किसी का दिल जीता है। आलिया भट्ट की कुल संपत्ति 165 करोड़ रुपए है। उनका बांद्रा में एक आलीशान बंगला है जिसकी कीमत 32 करोड़ रुपए है। आलिया हर महीने 60 लाख रुपये कमाती हैं। वह एक फिल्म के लिए 8-10 करोड़ रुपए फीस लेती हैं। 

लंदन में भी घर होने की रिपोर्ट 

आलिया भट्ट फिल्मों के साथ-साथ ब्रांड प्रमोशन और विज्ञापन से भी पैसे कमाती हैं। हाल ही में आलिया ने जुहू में एक घर खरीदा था। साथ ही उनका लंदन में भी एक घर होने की जानकारी है। 

alsoreadकृति सेनन का यह नया लुक देखकर लोगों के उड़ गए होश

आलिया के पास हैं ये लग्जरी गाड़ियां

आलिया भट्ट को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है। उनके पास न्यू ऑडी क्यू 7, ऑडी क्यू 5, ऑडी ए 6, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, लैंड रोवर, रेंज रोवर, वोग है। आलिया के पास उनकी पर्सनल वैनिटी वैन भी है। 

वर्कफ्रंट 

आलिया आने वाले दिनों में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘तख्त’, जी ले जरा जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। इसके साथ ही वे मूवी 'हार्ट ऑफ स्टोन' से अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। 

From Around the web