Aishwarya Rai Bachchan - 'हीरोइन' बनने के लिए ऐश्वर्या ने छुपाई थी प्रेग्नेंसी, पता चलते ही कर दी गईं रिप्लेस

Aishwarya Rai Bachchan - 'हीरोइन' बनने के लिए ऐश्वर्या ने छुपाई थी प्रेग्नेंसी, पता चलते ही कर दी गईं रिप्लेस

 
ab

ऐश्वर्या राय की लव लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के किस्से चर्चा में रहते हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘पोन्नियन सेलवन 2’ की खूब चर्चा हो रही है। आज हम आपको ऐश्वर्या राय से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं जो बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी बन गया था। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं। 

हीरोइन के लिए किया था कास्ट 

2011 में जब ऐश्वर्या राय बच्चन मधुर भंडारकर की फिल्म ‘हीरोइन’ के लिए लीड एक्ट्रेस कास्ट कर ली गई थीं। ये मधुर भंडारकर का ड्रीम प्रोजेक्ट था जिसे लेकर वह काफी उत्साहित थे। इस फिल्म को बनाने से पहले मधुर भंडारकर ने करीब डेढ़ साल तक रिसर्च की थी। फिल्म के लिए उन्होंने 40 लोकेशन फाइनल की थीं। वह इसे बड़े स्केल पर बनाने जा रहे थे। 

ऐश्वर्या ने नहीं बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं

ऐश ने फिल्म तो साइन कर ली लेकिन मधुर को ये नहीं बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं। मधुर को ये बात मीडिया से पता चली। वह इतने नाराज हुए कि उन्होंने फिल्म से ऐश्वर्या को निकाल दिया और करीना को कास्ट कर लिया। बच्चन फैमिली मधुर भंडारकर के इस फैसले से काफी नाराज हो गई थी। इस वजह से मधुर के बच्चन फैमिली से रिश्ते बिगड़ गए। 

alsoreadBollywood Stories:- क्यों टूट गई थी Anil Kapoor और Madhuri Dixit की जोड़ी? सालों तक नहीं किया साथ काम , जाने वजह

मधुर ने कही ये बात 

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- ‘फिल्म की घोषणा कान्स में हुई थी। फिल्म की कुछ शूटिंग पूरी हो गई थी। 65 दिन की शूटिंग बाकी थी। हम स्क्रीन पर 6-7 महीने की प्रेग्नेंट एक्ट्रेस को नहीं दिखा सकते थे। हमने कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दिया और इससे मैं डिप्रेशन में चला गया। 8 दिनों तक मैं ऑफिस नहीं गया। मधुर का कहना था कि ऐश्वर्या को फिल्म से निकालने की खबर ने उन्हें निगेटिव लाइमलाइट में लाकर खड़ा कर दिया और कई बड़ी एक्ट्रेसेस ने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया। 

From Around the web