मुन्ना भाई एमबीबीएस के इस कैरेक्टर की हालत हो गई है ऐसी की देख कर चौक जाएंगे आप

मुन्ना भाई एमबीबीएस के इस कैरेक्टर की हालत हो गई है ऐसी की देख कर चौक जाएंगे आप

 
.

साल 2003 में आई संजय दत्त की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।यह एक ऐसी सदाबहार फिल्म है, जिसे लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। इस फिल्म के सभी किरदारों को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था।इस फिल्म में कुरुश देबू ने 'डॉ. रुस्तम' जो हर वक्त चिड़चिड़े रहते थे। कुरुश देबू की एक फोटो सामने आई है, जिसे देखने के बाद फैंस सदमे में हैं और उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं। इसके साथ ही उनकी कुछ इंस्टाग्राम फोटोज भी वायरल हो रही हैं।

कुरुश देबू की ये फोटो पुरानी है

बता दें, कुरुश देबू की ये फोटो पुरानी है लेकिन अब ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है। इस तस्वीर को देखकर लोग अपने फेवरेट स्टार को पहचान ही नहीं पा रहे हैं।वायरल हो रही कुरुश की फोटो में वह येलो पैंट, येलो फ्लोरल शर्ट, पोल्का डॉट टाई और रेड ब्लेजर में नजर आ रहे हैं। इस फोटो में डॉ. रुस्तम उर्फ ​​कुरुश देबू पहले से काफी अलग नजर आ रहे हैं. इसमें उनका वजन भी पहले के मुकाबले बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। कुरुश देबू की ये फोटो सामने आने के बाद लोगों ने इस पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया है।read also:बॉलीवुड स्टार आर्यन खान कर रहे हैं पाकिस्तानी मॉडल को डेट

यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा

एक सोशल मीडिया यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, "कहां गायब हो गए सर"। तो वहीं दूसरी तरफ एक और ने उनके फिल्मों में कमबैक को लेकर सवाल किया है। वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं, 'क्या कमाल का सूट है। मस्त कॉम्बिनेशन'। बता दें, कुरुश देबू मुन्नाभाई के अलावा हैप्पी हस्बैंड, फोर टू का वन, शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी, पत्र जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

From Around the web