Tara Sutaria - मल्टी टैलेंटेड हैं तारा सुतारिया, जानें उनसे जुड़ी खास बातें

Tara Sutaria - मल्टी टैलेंटेड हैं तारा सुतारिया, जानें उनसे जुड़ी खास बातें

 
t

तारा सुतारिया ने 19 नवंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया । वह 27 साल की हो गई हैं। तारा सुतारिया उन कलाकारों में शुमार हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। तारा सुतारिया अब तक कई शानदार फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं। वे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। चलिए उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं। 

कई शोज में किया है काम 

ts

तारा का जन्म 19 नवंबर 1995 को एक पारसी परिवार में हुआ था। तारा ने 2010 में डिज्नी चैनल के बिग बड़ा बूम में एक बाल कलाकार के रूप में अपनी शुरुआत की थी। तारा सुतारिया ने 2012 में कॉमेडी शो 'द सूट लाइफ ऑफ करण एंड कबीर' और 2013 में 'ओए जेसिका' में अभिनय किया था। इन दोनों शोज में उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया। 2019 में तारा सुतारिया ने करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया। इसके बाद से वह अब तक कई फिल्मों में अहम किरदारों में नजर आ चुकी हैं।

मल्टी टैलेंटेड हैं तारा सुतारिया

t

वह एक बेहतरीन गायिका भी हैं। वे सात साल की उम्र से गाना गा रही हैं। तारा सुतारिया को ओपेरा संगीत का भी ज्ञान है। तारा ने बतौर सिंगर रितिक रोशन की फिल्म 'गुजारिश', आमिर की फिल्म 'तारे जमीन पर' और 'डेविड' में गाने गाए हैं।

विदेशों में भी जलवा बिखेर  चुकी हैं तारा सुतारिया

t

तारा सुतारिया ने भारत समेत विदेश में कई संगीत रिकॉर्ड किये है। वह मुंबई के अलावा लंदन और टोक्यो में भी अपने संगीत की परफॉर्मेंस दे चुकी हैं। संगीत के लिए तारा सुतारिया को 2008 में पोगो अमेजिंग किड्स अवॉर्ड का भी खिताब मिल चुका है। तारा सुतारिया कुछ समय पहले फिल्म 'एक विलेन 2' में नजर आईं थीं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'अपूर्वा' है।

From Around the web