सूर्या की पत्नी भी नेशनल अवार्ड विनर - जानिए सूर्या की लव स्टोरी

साउथ इंडियन फिल्मों के बेहतरीन स्टार एक्टर सूर्या साउथ के हैंडसम हंक और करोड़ों लड़कियों के दिल की धड़कन है सूर्या। सूर्या जितनी बढ़िया एक्टिंग करते हैं उतनी ही मजबूत उनकी शख्सियत है। हाल ही में सूर्या की लेटेस्ट फिल्म Soorarai Pottru के लिए नेशनल अवार्ड मिला है। सूर्या की पत्नी का नाम है ज्योतिका।
सूर्या की पत्नी ज्योतिका पेशे से एक्ट्रेस हैं और वह भी अपने पति सूर्या की तरह ही साउथ इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस में से एक है। बड़ी बात यह है कि ज्योतिका एक्टिंग के मामले में पति सूर्य से कम नहीं है। ज्योतिका भी नेशनल अवॉर्ड विनर है। जिस फिल्म के लिए सूर्य को हाल ही में नेशनल अवार्ड मिला है उसी फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए ज्योतिका को भी नेशनल अवार्ड मिला है ।ज्योतिका अपने एक्टिंग करियर में सूर्या से कम नहीं है।
सूर्या और ज्योतिका की सक्सेस स्टोरी के बीच ही उनकी लव स्टोरी भी शुरू हुई थी। इस कपल की लव स्टोरी बिल्कुल एक फिल्म की लव स्टोरी जैसी है। जिसमें फिल्म सेट पर ही दोनों को प्यार हुआ उसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी की। सूर्या ने 22 साल की उम्र में फिल्म Nerrukku Ner से डेब्यू किया था। 1999 में सूर्या की ज्योतिका से मुलाकात हुई थी। दोनों फिल्म के सेट पर पहली बार मिले थे।
ज्योतिका मुंबई के पंजाबी परिवार से हैं और सूर्य तमिल परिवार से हैं। उस समय सूर्या और ज्योतिका दोनों ही स्ट्रगलिंग एक्टर्स थे और इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में जुटे हुए थे। इसके बाद 2001 में दोनों की दूसरी मुलाकात हुई जिसमें दोनों ने चैटिंग करना शुरू किया। फिर अच्छे दोस्त बने और सूर्य ने ज्योतिका को अपने करीबी दोस्तों से मिलवाया। फिर दोनों साथ में पार्टीज में नजर आने लगे। फिल्म Kaakha Kaakha के सेट पर उनका प्यार परवान चढ़ा। इसके बाद दोनों का रिश्ता आगे बढ़ा, सगाई और शादी हुई। शादी के बाद सूर्य और ज्योति का के दो बच्चे हैं।