ब्रह्मास्त्र में शाहरुख खान ने नहीं किये थे स्टंट सीन, जानें कौन है किंग खान का बॉडी डबल

ब्रह्मास्त्र में शाहरुख खान ने नहीं किये थे स्टंट सीन, जानें कौन है किंग खान का बॉडी डबल

 
sk

फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में शाहरुख खान ने कैमियो किया था। फिल्म में शाहरुख खान के किरदार का नाम साइंटिस्ट मोहन भार्गव था। उनके पास वानर अस्त्र की शक्ति होती है। फिल्म में शाहरुख के एक्शन और स्टंट सीन दिखाए गए हैं।

p

लेकिन शाहरुख के सभी एक्शन और स्टंट सीन उनके बॉडी डबल हसित सवानी ने किए थे। हसित सवानी ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के साथ तस्वीर शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखा है। दोनों ने एक जैसे कपड़े पहने हुए हैं।

p

हसित सवानी ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा है- ब्रह्मास्त्र में अपने कैमियो सीक्वेंस के लिए लीजेंड शाहरुख खान के लिए स्टंट बॉडी डबल बनना मेरे लिए एक बहुत बड़ी खुशी है। उनकी इस पोस्ट पर काफी लोग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - 'आप दोनों के डिंपल पड़ते हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'भाई आपके टैलेंट का कोई जवाब नहीं।' हसित सवानी ने बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। वह टीवी में भी काम करते हैं। हसित सवानी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर भी हैं।

sk

'ब्रह्मास्त्र' 9 सिंतबर को रिलीज हुई थी और अच्छा कलेक्शन कर रही है। शाहरुख खान ने 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में भी कैमियो किया था । शाहरुख खान की आने वाली तीन फिल्में -पठान, जवान, डंकी हैं जो साल 2023 में रिलीज होने वाली हैं।

From Around the web