मधुबाला की यह अनदेखी तस्वीरें देख कर होजाएगी आपकी तबियत खुश

हिंदी फिल्म जगत में जब भी ऐसी अभिनेत्रियों का जिक्र आता है जिन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी लोगों को अपना दीवाना बनाया है तो 50 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस मधुबाला का नाम जरूर आता है। दौर कुछ भी हो, मधुबाला की बेफिक्र खूबसूरती के आगे सब कुछ फीका सा लगता है। फिल्मों में उनके किरदारों के कारण उनका नाम 'ट्रैजेडी क्वीन' रखा गया। मधुबाला की खूबसूरती का ज़िक्र आज भी किया जाता है।
हम आपके लिए उनकी कुछ बेहद खूबसूरत और अनदेखी तस्वीरें लेकर आए हैं। मधुबाला ने बहुत कम उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। उनके चेहरे पर वह मासूमियत बाद के दिनों में भी दिखाई दे रही थी। उनका अभिनय बहुत परिपक्व था। मधुबाला ने 14 साल की उम्र में एक परिपक्व लड़की का किरदार निभाकर सबको चौंका दिया था। मधुबाला के किरदार आज भी सभी को याद हैं। 1958 में आई फिल्म हावड़ा ब्रिज में मधुबाला का स्टाइलिश किरदार सभी को याद होगा।
इस फिल्म में मधुबाला ने वेस्टर्न ड्रेस में अपने फैन्स को अपना दीवाना बनाया था। मधुबाला का फैशन सेंस बिल्कुल कमाल का था। मधुबाला की कुछ फिल्में असफल भी रहीं। तब उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था कि वह सिर्फ अपनी सुंदरता के कारण फिल्मों में सफल नहीं हो सकीं।
हालांकि मधुबाला ने 'मुगल-ए-आजम', 'फागुन', 'हावड़ा ब्रिज', 'काला पानी' और 'चलती का नाम गाड़ी' जैसी बेहद सफल फिल्में देकर बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई। मधुबाला वेस्टर्न आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वह भी उतने ही खूबसूरत भारतीय कपड़ों में नजर आ रही थीं। साड़ी में तो मधुबाला का कोई जवाब ही नहीं था। वह अपने देसी लुक में भी एक अंदाज जोड़ देती थीं।