RRR जल्द हो रही है ओटीटी पर रिलीज़ जाने प्लेटफार्म और तारीख

राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ब्लॉकबस्टर थी फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली है जो इसे थिएटर में नहीं देख पाए या जो फिल्म फिर से देखना चाहते हैं उनके लिए ये एक सुनहरा अवसर है 'आरआरआर' ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे आरआरआर ने दुनिया भर में लगभग 1127 करोड़ रुपए कमाए इस कलेक्शन के साथ ये चौथी सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है इसका नेट कलेक्शन 920 करोड़ रुपए है फिल्म का हिन्दी संस्करण 270 करोड़ ही रहा
आरआरआर Zee 5 पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है फिल्म 20 मई को अपना ओटीटी डेब्यू करेगी Zee 5 का प्रीमियर सभी दक्षिण भाषाओं में होगा RRR का हिंदी संस्करण नेटफ्लिक्स पर उसी दिन रिलीज होने की उम्मीद है 20 मई को जूनियर एनटीआर का बर्थडे भी है तो राजामौली उन्हें इस तरह से बर्थडे का तोहफा देना चाहते हैं यह बाहुबली:द बिगिनिंग और 2017 के सीक्वल बाहुबली:द कन्क्लूजन के बाद राजामौली की तीसरी ब्लॉकबस्टर है जो अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक है
RRR 20वीं सदी की शुरुआत में दो स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित एक कहानी है फिल्म में राम चरण और एन टी रामाराव जूनियर हैं इन दोनों ने अल्लूरी सीताराम राजू और कुमराम भीम का किरदार निभाया हैफिल्म में इन दोनों के अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन भी हैं ये फिल्म साउथ और बॉलीवुड के सितारों का मिश्रण है फिल्म लोगो को काफी पसंद आई फिल्म को फैंस ने खूब पसंद किया और जमकर फिल्म की तारीफ भी की अब फिल्म ओटीटी पे रिलीज़ होने जा रही है जो लोग इसे नहीं देख पाए वे लोग अब अपनी इच्छा पूरी कर सकते हैं और इसे देखने का आनंद ले सकते हैं और देखकर फिल्म की जमकर तारीफ भी कर सकते हैं