Pathaan Movie Review - शाहरुख खान ने की दमदार वापसी, सलमान का कैमियो भी है कमाल

शाहरुख खान फिल्म ‘पठान‘ के साथ एक बार फिर से बॉलीवुड में दमदार वापसी कर रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान की ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई है। अगर आप भी इस फिल्म को देखने के प्लान बना रहे है तो आपके लिए हम 'पठान' का रिव्यू लेकर आए है।
कैसी है फिल्म
फिल्म पठान रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई थी। इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ। फिर भी फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अच्छी कमाई की। इस फिल्म की कहानी में आपको देश भक्ति देखने को मिलेगी। शाहरुख खान एक सोलजर के रोल में नजर आ रहे है। जिसका मुकाबला एक आतंकवादी से है जो की जॉन अब्राहम है। इस मिशन में शाहरुख खान का साथ दीपिका पादुकोण देती हैं। दीपिका का किरदार काफी मिस्टीरियस है। सलमान खान इस फिल्म में कैमियो करते दिखाई दिए। सलमान खान की एंट्री तब होती है जब शाहरुख खान मुश्किल में होते हैं।
क्या नया देखने को मिलेगा
फिल्म में आपको कुछ ऐसे एक्शन सीन्स देखने को मिलने वाले हैं जिसे देख के आप भी हैरान हो जाएंगे। ऐसे एक्शन सीन्स पहले बॉलीवुड की फिल्मों में बहुत कम देखने को मिले है। ये एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। इसमें कई ऐसे ट्विस्ट है जिसे देखने के बाद आपका दिमाग घूम जाएंगा।alsoreadPathaan - जाने कितनी स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है 'पठान', 100 से अधिक देशों में हुई रिलीज
फिल्म में कमी क्या है?
इस फिल्म की स्टोरी लाइन इसकी सबसे बड़ी कमजोरी है। ये फिल्म कही-कही कमजोर साबित होती दिखाई देती है। फिल्म में दिखाए गए कुछ सीन्स हैं जहां वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है वे और भी अच्छे हो सकते थे। इस फिल्म को 3.5 रेटिंग मिलती है।