माधुरी दीक्षित की हमशक्ल को देखकर फैंस के उड़े होश

बॉलीवुड में आज भी माधुरी दीक्षित का कोई जवाब नहीं है । माधुरी की हर अदा और हर अंदाज के लोग दीवाने हैं । डांस के मामले में तो कोई भी उनकी बराबरी करने वाला नहीं है । उनकी पॉपुलैरिटी का ही असर है कि उनके जैसे दिखने वाले लोग भी पॉपुलर हो रहे हैं । माधुरी दीक्षित की एक हमशक्ल या डॉपलगैंगर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख पहली नजर में तो सच में पहचानना मुश्किल हो जाता है कि ये असली माधुरी नहीं हैं । इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में माधुरी जैसी दिखने वाली मधु, लाल और गोल्डन साड़ी में दुल्हन के जैसे गहना पहने और मेकअप में माधुरी दीक्षित के गाने पर उनकी तरह एक्सप्रेशन्स देती नजर आ रही हैं ।
माधुरी की हमशक्ल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फिल्म 'राम लखन' के डायलॉग की लिपसिंक करती दिख रही हैं। वीडियो में मधु के लुक्स माधुरी जैसे ही दिख रहे हैं। मधु के इन वीडियोज को देखकर फैंस उनकी तारीफ करते हुए लिख रहे हैं कि वो हूबहू माधुरी के जैसी दिख रही हैं। मधु के इंस्टाग्राम प्रोफाइल को देखकर साफ पता चल रहा है कि वह माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन हैं। मधु के अकाउंट पर सबसे ज्यादा वीडियोज माधुरी दीक्षित के गानों और डायलॉग्स पर बने हैं।Aamir Khan - आमिर खान ने टल्ली होकर की थी एक फिल्म की शूटिंग, सेट पर जमकर हुआ था हंगामा
माधुरी दीक्षित के बारे में बात करें तो 55 का उम्र में भी वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और लगातार फिल्में कर रही हैं। Madhuri Dixit आखिरी बार फिल्म 'मजा मा' में गजराज राव, रित्विक भौमिक और बरखा सिंह के साथ नजर आई थीं। फिल्म को ओटीटी पर दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। साल 1984 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'अबोध' से करियर की शुरुआत करने वालीं माधुरी दीक्षित ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। माधुरी को पहचान फिल्म 'तेजाब' से मिली थी, जिसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले थे। बड़े पर्दे पर माधुरी दीक्षित की जोड़ी अनिल कपूर के साथ हिट थी, दोनों ने करीब 20 फिल्मों में साथ काम किया है। शादी के बाद माधुरी ने फिल्मों से दूरी बना ली थी लेकिन, अब एक बार फिर वह वापसी कर चुकी हैं। माधुरी दीक्षित छोटे पर्दे पर भी कई रिएलिटी शोज का हिस्सा बन चुकी हैं।