कंगना ने अमिताभ बच्चन के पोस्ट डिलीट करने पे टिपण्णी वयक्त करते हुए कहा उन्होंने या तो पैसे लेकर ट्वीट किया या पैसे लेकर डिलीट

कंगना को आज के समय में हर कोई जानता है वे किसी की पहचान की मोहताज नहीं हैं कंगना को बॉलीवुड की क्वीन कहा जाता है वे अपने धाकड़ अंदाज़ के लिए मशहूर हैं कंगना हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं हाल ही में अपनी फिल्म धाकड़ की वजह से वे फिर से सुर्ख़ियों में छा गई हैं
कंगना रनौत ने कहा मैं एक बेहतरीन फिल्म की तारीफ करने से कभी पीछे नहीं हटती हूँ उन्होंने ने कभी भी विवेक अग्निहोत्री और करन जोहर में भेदभाव नहीं किया अगर उन्हें लगा की मूवी की तारीफ होनी चाहिए तो वो अपने विचार व्यक्त करने से कभी पीछे नहीं हटी
हाल ही में ट्राइड एंड रेफुसेड प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर हुए एक इंटरव्यू में कंगना ने इंडस्ट्री प्रेशर के बारे में अपने विचार रखें और कहा कि क्या ये प्रेशर ही लोगो को उनकी तारीफ करने से रोकता है ऐसा उन्होंने इसलिए कहा क्यूंकि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने उनकी आने वाली फिल्म धाकड़ का एक गाना अपलोड किया और फिर डिलीट कर दिया
कंगना का कहना है की सब लोग अपनी निजी असुरक्षा के पीछे दबे हुए हैं सबको लगता है कि उन्हें इंडस्ट्री से बॉयकॉट कर दिया जाएगा जबकि ऐसा कुछ नहीं है मै अभी कियारा से मिली और सब नार्मल था हाँ पसंद नपसंद की बातें होती हैं पर मिस्टर बच्चन ने जब मूवी ट्रेलर डिलीट किया तो वो काफी अलग था उनकी जैसी पर्सनालिटी पर किस का प्रेशर है? मुझे ये बात बड़ी अजीब लगी
कंगना आगे बोली - मुझे नहीं लगता की बात सिर्फ बॉलीवुड के महान लोगो की है दरअसल लोगो की असुरक्षा हैं कि वो मुझे और मेरे काम को सराह नहीं पाते जबकि ये फिल्म महिलाओं के लिए बहुत पावरफुल साबित हो सकती है ये ऐसी मूवी है जिसके आने के बाद ऐसे ही और विवादों पर आवाज़ उठाने के लिए ना जाने कितनी ही मूवी बन सकती है जो काफी अवसर प्रदान करेंगी