Celebs Baby Name - आलिया की बेटी ‘राहा’ और देबिना की ‘लियाना’, जानें इन यूनिक नाम का मतलब

Celebs Baby Name - आलिया की बेटी ‘राहा’ और देबिना की ‘लियाना’, जानें इन यूनिक नाम का मतलब

 
p

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हाल ही में माता-पिता बने हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी बेटी के नाम का एलान कर दिया है। रणबीर और आलिया ने अपनी बेटी का नाम राहा कपूर रखा है। इस साल अभी तक कई सेलिब्रिटीज ने नन्हे मेहमानों के नाम काफी यूनिक रखे हैं। आइए जानते है हाल में पैरेंट्स बने इन सेलेब्स के बच्चों के नाम और उनका मतलब।

आलिया भट्ट -रणबीर कपूर 

p

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी का नाम उनकी दादी ने 'राहा' रखा है। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के साथ बेटी का नाम बताया था जिसके कई सारे अर्थ हैं। 'स्वाहिली' में इस नाम का अर्थ 'जॉय' है, 'संस्कृत' में राहा एक 'कबीला' है, बांग्ला में 'आराम' और 'राहत' है, 'अरबी' में इस नाम का अर्थ 'शांति' है। कुल मिलाकर इस नाम का अर्थ 'खुशी', 'आजादी' और 'आनंद' है।

सोनम कपूर-आनंद आहूजा 

s

सोनम कपूर और आनंद आहूजा अगस्त में एक बच्चे के माता-पिता बने थे। उन्होंने बेटे का नाम 'वायु' रखा। जिसका 'संस्कृत' में मतलब 'हवा' होता है। इस नाम का हिन्दू पौराणिक कथाओं में 'हवाओं के भगवान' और 'सांसों के देवता' से संबंध हैं।

बिपाशा बसु- करण सिंह ग्रोवर

bb

करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम पर अपने माता-पिता बनने की खुशखबरी दी थी । उन्होंने अपनी बेटी का नाम 'देवी' रखा है। संस्कृत में इस शब्द का अर्थ 'दिव्य महिला' या 'देवी' है।

गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी

g

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने अपनी पहली बेटी का नाम 'लियाना' रखा है। फ्रेंच में इस नाम का मतलब 'बांधना' है। कपल ने 11 नवंबर को अपनी दूसरी बेटी का स्वागत किया है जिसका अभी तक कोई नाम नहीं रखा गया है।

ईशा अंबानी-आनंद पीरामल

p

आनंद पीरामल और ईशा अंबानी अभी हाल ही में पैरेंट्स बने हैं। उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया हैं। बेटी का नाम 'आदिया' और बेटे का नाम कृष्णा है। आदिया का अर्थ है- 'शुरुआत' या 'शक्ति । यह नाम भगवान शिव के नामों में से एक हैं।

From Around the web