बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार जल्द ये बिग बजट की कहानिया लेकर आ रहे है,क्या इन फिल्मो में जरिए मिटा पाएगे फ्लॉप का दाग ??

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार जल्द ये बिग बजट की कहानिया लेकर आ रहे है,क्या इन फिल्मो में जरिए मिटा पाएगे फ्लॉप का दाग ??

 
g

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार खिलाडी कुमार के नाम से मशहूर हुए हे उन्होंने बॉलीवुड में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है.अक्षय कुमार ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोग के दिलो में एक अलग जगह बना ली है.लेकिन साल 2022 उनकी फिल्मो के लिए कुछ खास नहीं है .इस में अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे, से लेकर 'रक्षा बंधन ' तक सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन करने में नाकाम रही है। लेकिन इससे अक्षय कुमार की ब्रांड वेल्यू पर कोई खास असर नहीं हुआ है अब भी उनके हाथ कई बड़ी बजट वाली फिल्मे है ,जो 2023 तक रिलीज होने वाली है 

h
 
रामसेतु - फिल्म रामसेतु अक्षय कुमार को मोस्ट अवेटिड फिल्मो में से एक है .इस फिल्म में अक्षय कुमार आर्कियोलॉजिस्ट के रोल में दिखाई देने वाले है .अक्षय कुमार की ये फिल्म 24 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.कुछ समय पहले ही फिल्म का पहला लुक देखने को मिल था .जिसमे अक्षय कुमार आँखों पर चश्मा लगाए,लंबे बालो और गले में स्कार्फ डाले दिखाई दिए .

g

सेल्फी - अक्षय कुमार फिल्म 'सेल्फी ' को लेकर सुर्खियों में बने हुए .इस फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी को एक साथ स्क्रीन पर देखा जाएगा .यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस ' का हिंदी रीमेक है .इस फिल्म को लेकर फेंस काफी एक्साइटेड है .

h

ओएमजी 2 - 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'ओएमजी 'ओह माय गॉड ' में अक्षय कुमार ने भगवान श्री कृष्ण का रोल किया था .इस फिल्म में उनके साथ परेश रावल और मिथुन चक्रवाती भी नजर आये थे.खबरों के अनुसार इसके पार्ट 2 में अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में दिखाई देने वाले है। 

From Around the web