आजकल की हीरोइनो से ज़्यादा खूबसूरत है अर्जुन कपूर की चाची - Mehdeep kapoor

बॉलीवुड में होने वाली पार्टीज में आपको फिल्मी दुनिया की हसीनाओं से ज्यादा स्टार वाइफ्स लाइमलाइट बटोरती हुई दिखाई देती होगी। यूं तो बॉलीवुड की सभी हस्तियां अपने फैशन से सबकी आंखें चकाचौंध कर देती हैं लेकिन खासतौर पर संजय कपूर की पत्नी और अर्जुन कपूर की चाची महीप कपूर (Maheep Kapoor) हर एक पार्टी में स्टाइल गोल्स देती हुई दिखाई देती हैं। इस हसीना का भले ही फिल्मों से कोई वास्ता न हों, लेकिन बी-टाउन की पार्टीज में इनका जलवा हमेशा नजर आता है।
ये बालाएं खुद को इस तरह से स्टाइल करती हैं कि उनके सामने तो कम उम्र की अदाकाराएं भी फीकी पड़ जाती हैं। ऐसा ही कुछ पिछले दिनों हुई एक पार्टी में देखने को मिला, जहां अनन्या पांडे की मम्मी और महीप कपूर ने अपने आउटफिट्स से बढ़िया स्टाइल गोल्स दिए। रूसो ब्रदर्स की इस स्टार-स्टडिड पार्टी में रवीना टंडन से लेकर मलाइका अरोड़ा तक पहुंचे थे। वहीं हॉट बनकर पहुंची मॉम्स ने भी अपने स्टाइल से खूब ध्यान खींचा था। महीप कपूर शॉर्ट ड्रेस में अपने पति संजय कपूर के साथ पहुंची थीं, जिन्होंने फंकी शर्ट के साथ ग्रे जींस पहनी थी और ब्राउन फॉर्मल शूज पहने थे।
संजय का यह लुक उन्हें यंग हैंडसम हंक का लुक दे रहा था। वहीं महीप इस फ्लोरल ड्रेस में बहुत ही स्टाइलिश लग रही थीं।महीप कपूर ने जिस ब्लैक ड्रेस को पहना था, उस पर वाइट एंड ग्रीन कलर के फ्लोरल प्रिंटस थे, जो उन्हें काफी रिफ्रेशिंग लुक दे रहे थे। इस रैप ड्रेस में मटन स्लीव्स दी गई थीं, जो उसमें स्टाइल बढ़ाती दिख रही थी।
टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती महीप की इस आउटफिट में वेस्ट पर टाइट फिटिंग थी, जो उनके साइड कर्व्स को हाईलाइट कर रहा था। ब्लैक पर्स के साथ हूप ईयररिंग्स और मिनिमल मेकअप उनके लुक को परफेक्ट बना रहा था। वहीं पैरों में नियॉन स्ट्रैपी हील्स बहुत ही क्लासी लग रहे थे। यह जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री की फैशनेबल जोड़ियों में से एक है। इस जोड़ी के चर्चे बी टाउन कॉन्ट्रोवर्सी में भी रहते हैं।